
पुरानी बाइक खरीदते समय रखें इन बातों का जरूर रखें ध्यान
क्या है खबर?
अगर आप कम बजट में बाइक खरीदना चाहते हैं तो सेकंड हैंड बाइक एक अच्छा विकल्प हो सकती है। हालांकि, पुरानी बाइक खरीदने से पहले कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है, वरना बाद में परेशानी हो सकती है। कई बार लोग बिना जांचे-परखे बाइक खरीद लेते हैं और फिर उन्हें बार-बार वर्कशॉप के चक्कर लगाने पड़ते हैं। ऐसे में थोड़ा सोच-समझकर फैसला लेना फायदे का सौदा बन सकता है।
#1
बाइक की हालत और टेस्ट राइड जरूर लें
पुरानी बाइक खरीदते समय सबसे पहले उसकी बॉडी, टायर, ब्रेक, क्लच और इंजन की अच्छी तरह जांच करें। देख लें कि कहीं कोई आवाज या लीक तो नहीं हो रही है। बाइक को स्टार्ट करके उसका साउंड और स्मोक चेक करें। एक छोटी टेस्ट राइड जरूर लें, ताकि गियर शिफ्टिंग, ब्रेकिंग और बैलेंसिंग की स्थिति का सही अंदाजा मिल सके। इन चीजों से बाइक की असली हालत का पता चलता है।
#2
दस्तावेजों की जांच है बहुत जरूरी
बाइक खरीदते समय उसके सभी कागज जैसे रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC), इंश्योरेंस, पॉल्यूशन सर्टिफिकेट, टैक्स स्लिप आदि ध्यान से देखें। चेसिस नंबर और इंजन नंबर को बाइक पर मौजूद नंबर से मिलाएं। पुराने मालिक से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) भी जरूर लें, ताकि ट्रांसफर में दिक्कत न हो। अगर बाइक पर कोई पुराना चालान या केस चल रहा हो तो वो भी पहले ही जांच लें। इससे भविष्य में आपको समस्या नहीं होगी।
#3
सही कीमत और रीसेल वैल्यू को ध्यान में रखें
बाइक की उम्र, मॉडल, कंपनी और कंडीशन के अनुसार उसकी सही कीमत तय करें। इंटरनेट पर उस मॉडल की औसत मार्केट प्राइस जांचना मददगार हो सकता है। बहुत सस्ती बाइक लालच में न लें, क्योंकि उसमें छिपी समस्याएं हो सकती हैं। अगर आप कुछ साल बाद बाइक बेचने का सोच रहे हैं, तो ऐसी बाइक लें जिसकी रीसेल वैल्यू ठीक हो। सही जानकारी और जांच से पुरानी बाइक खरीदना एक समझदारी भरा फैसला बन सकता है।