
अगस्त में कुल 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानिए कब-कब रहेगी छुट्टी
क्या है खबर?
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अगस्त महीने के लिए बैंकों की छुट्टियों की सूची जारी कर दी है। अगस्त, 2025 में देशभर के बैंकों में कुल 15 दिन अवकाश रहेगा। इसमें स्वतंत्रता दिवस, जन्माष्टमी और गणेश चतुर्थी जैसे त्योहारों के साथ-साथ सभी रविवार और हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार की छुट्टियां शामिल हैं। ये छुट्टियां राज्यों के स्थानीय त्योहारों और परंपराओं पर भी निर्भर करती हैं, इसलिए छुट्टी की पुष्टि के लिए बैंक शाखा से संपर्क जरुर करें।
छुट्टी
किस दिन, कहां-कहां रहेंगे बैंक बंद
3, 10, 17, 24 और 31 अगस्त को रविवार होने के कारण पूरे सभी बैंक बंद रहेंगे। 9 अगस्त को रक्षाबंधन और झूलन पूर्णिमा के साथ दूसरा शनिवार पड़ने से कई राज्यों में बैंक नहीं खुलेंगे। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस, पारसी नववर्ष और जन्माष्टमी के चलते पूरे भारत में अवकाश रहेगा। 23 अगस्त को चौथे शनिवार के कारण सभी बैंक बंद रहेंगे। 8, 13 और 19 अगस्त को कुछ राज्यों में क्षेत्रीय त्योहारों के कारण बैंक बंद रहेंगे।
अन्य
जन्माष्टमी और गणेश चतुर्थी पर रहेगा असर
16 अगस्त को अहमदाबाद, भोपाल, चेन्नई, देहरादून, पटना, जयपुर, श्रीनगर और कई अन्य शहरों में जन्माष्टमी की छुट्टी रहेगी। वहीं, 25 अगस्त को गुवाहाटी में श्रीमंत शंकरदेव की तिथि के कारण बैंक बंद रहेंगे। 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी के अवसर पर मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, भुवनेश्वर और गोवा सहित कई शहरों में बैंक नहीं खुलेंगे। 28 अगस्त को भुवनेश्वर और पणजी में गणेश चतुर्थी के दूसरे दिन की छुट्टी होगी।
सेवाएं
छुट्टियों में भी ऑनलाइन बैंकिंग रहेगी चालू
छुट्टियों के दौरान भी ग्राहक मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग, UPI और ATM सेवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, परक्राम्य लिखत अधिनियम के तहत चेक और वचन पत्र से जुड़े लेन-देन इन अवकाशों में मान्य नहीं होते। RBI और राज्य सरकारें हर साल धार्मिक, सांस्कृतिक और क्षेत्रीय जरूरतों के अनुसार छुट्टियों की सूची जारी करते हैं। बैंक ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे बैंक में जाने से पहले छुट्टी की तारीखों की जांच जरूर करें।