टोयोटा ने पिछले साल दुनियाभर में बेची सबसे ज्यादा गाड़ियां, लगातार चौथी बार हासिल की उपलब्धि
जापानी कंपनी टोयोटा लगातार चौथे साल दुनियाभर में सबसे ज्यादा कार बिक्री के मामले में शीर्ष स्थान पर कब्जा जमाने में सफल रही है। कार निर्माता ने दावा किया है कि उसने 2023 में वैश्विक स्तर पर 1.12 करोड़ गाड़ियां बेचीं, जो किसी भी कंपनी के बिक्री आंकड़ों से ज्यादा है। पिछले साल कार बिक्री के मामले में दूसरे स्थान पर फॉक्सवैगन रही, जो 12 प्रतिशत की सालाना बढ़त के साथ 92.4 लाख कारें बेचने में सफल रही।
कंपनी के उत्पादन में भी हुआ इजाफा
कंपनी ने दावा किया कि इस बिक्री में उसकी सहायक कंपनियां दाइहात्सू और हिनो की भी हिस्सेदारी रही है। बिक्री में 2022 की तुलना में 7.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। इसके साथ ही टोयोटा का उत्पादन 2022 की तुलना में 2023 में 8.6 प्रतिशत बढ़कर 1.15 करोड़ हो गया। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, सप्लाई चेन में सुधार के साथ उत्तरी अमेरिका और यूरोप जैसे बाजारों में स्थिर मांग ने टोयोटा की बिक्री बढ़ाने मदद की है।
इलेक्ट्रिक वाहन बिक्री में यह कंपनी है सबसे आगे
यह बिक्री प्रदर्शन ऐसे समय में आया है, जब वैश्विक ऑटोमोबाइल बाजार में इलेक्ट्रिक कारों की मांग बढ़ रही है। दुनिया की सबसे ज्यादा कार बेचने वाली टोयोटा इलेक्ट्रिक वाहन बिक्री (1.04 लाख) के मामले में बहुत पीछे है। उसकी बिक्री में ज्यादा हिस्सेदारी हाइब्रिड मॉडल्स के कारण रही है। इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड कार बिक्री में 30.2 लाख के आंकड़े के साथ BYD सबसे आगे है। इसके बाद टेस्ला का नंबर है, जिसने पिछले साल 18.1 लाख EVs बेचे हैं।