एलन मस्क के टेस्ला वेतन पैकेज को कोर्ट ने किया रद्द, 2018 में हुआ था मुकदमा
क्या है खबर?
इलेक्ट्रिक का निर्माता कंपनी टेस्ला में एलन मस्क के 56 अरब डॉलर (लगभग 4,652 अरब रुपये) के वेतन पैकेज को डेलावेयर के एक जज ने रद्द कर दिया है।
कंपनी के एक शेयर धारक ने मस्क पर यह दावा करते हुए 2018 में मुकदमा दायर किया था कि पैकेज के लिए अनुमोदन प्रक्रिया अनुचित थी।
जज कैथलीन मैककॉर्मिक ने फैसला सुनाया कि टेस्ला बोर्ड की तरफ से इस वेतन पैकेज को मंजूरी देना गलत था।
फैसला
कोर्ट ने क्या कहा है?
कोर्ट ने कहा है कि इस पैकेज को तय करते समय वह निदेशक शामिल थे, जो मस्क के काफी करीबी माने जाते हैं।
इस सौदे को पूरा करने के लिए निवेशकों से ठीक तरह से बातचीत नहीं की गई है।
यह वेतन सौदा कॉर्पोरेट इतिहास में सबसे बड़ा सौदा था, जिसने मस्क को दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक बनाने में मदद की।
कोर्ट के फैसले से टेस्ला के शेयरों में 3 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है।
असर
कोर्ट के इस फैसले का क्या होगा असर?
जज मैककॉर्मिक ने मुआवजे को अथाह राशि कहते हुए 201 पेज का फैसला सुनाया है।
ब्लूमबर्ग बिलियनर्स इंडेक्स के अनुसार, 2018 में कंपनी के बोर्ड के तरफ से मस्क को दिए गए पैकेज ने स्टॉक विकल्प का अधिकार दिया।
कोर्ट के तरफ से इस पैकेज को रद्द करने से मस्क की कुल संपत्ति 154 अरब डॉलर (लगभग 12,794 अरब रुपये) तक गिर सकती है, जिससे वह अरबपतियों की सूची में चौथे पायदान तक नीचे पहुंच सकते हैं।