Page Loader
एलन मस्क की टेस्ला ने पेश की बिना ड्राइवर वाली रोबोवैन, जानिए खासियत
टेस्ला ने लॉन्च की बिना ड्राइवर वाली वैन (तस्वीर: टेस्ला)

एलन मस्क की टेस्ला ने पेश की बिना ड्राइवर वाली रोबोवैन, जानिए खासियत

Oct 11, 2024
09:37 am

क्या है खबर?

टेस्ला ने आज (11 अक्टूबर) 'वी, रोबोट' कार्यक्रम में अपने नए ऑटोनोमस व्हीकल रोबोवैन को पेश किया है। यह एक मिनी बस जैसी है। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) एलन मस्क ने रोबोवैन को पेश करते हुए बताया कि इसे स्टीयरिंग व्हील या पैडल के बिना ही डिजाइन किया गया है। यह विशेष ऑटोनोमस व्हीकल टेस्ला के भविष्य में बिना चालक वाली तकनीक के प्रभुत्व की ओर एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

उत्पादन

20 लोगों के बैठने की है क्षमता

कंपनी ने बताया है कि इससे आवागमन की लागत सार्वजनिक परिवहन से कम होगी। इसमें एक साथ 20 लोग बैठ सकते हैं। मस्क ने कहा कि इस कार्यक्रम में प्रदर्शित रोबोवैन का अंतिम रूप इससे काफी मिलता-जुलता होगा, लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि यह कब लॉन्च होगी या सड़कों पर कब उपलब्ध होगी। इस वैन का मुकाबला हाल ही में आई फॉक्सवैगन आईडी बज और मर्सिडीज ई-स्प्रिंटर के साथ होगा।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें रोबोवैन