xAI ने पेश किया ग्रोक-2 और ग्रोक-2 मिनी AI मॉडल, तस्वीरें बना सकेंगे यूजर्स
क्या है खबर?
एलन मस्क के स्वामित्व वाली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कंपनी xAI ने आज (14 अगस्त) अपने नए AI मॉडल ग्रोक-2 और ग्रोक-2 मिनी को पेश किया है।
ये दोनों मॉडल अभी बीटा वर्जन में उपलब्ध हैं। यूजर्स अब एक्स प्रीमियम और प्रीमियम+ सब्सक्रिप्शन के साथ इनका उपयोग कर सकते हैं।
कंपनी के एक आधिकारिक ब्लॉग पोस्ट के अनुसार, ये नए मॉडल अपने पूर्ववर्ती, ग्रोक-1.5 की तुलना में एक महत्वपूर्ण अपग्रेड के साथ पेश किए गए हैं।
खासियत
तस्वीरें बना सकता है नया मॉडल
एक्स के प्रीमियम और प्रीमियम+ यूजर्स नए ग्रोक AI मॉडल का उपयोग करके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तस्वीरें बना सकते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई यूजर्स में इस मॉडल का उपयोग करके मशहूर राजनेताओं के तस्वीरों को बनाया भी है।
इसकी क्वालिटी काफी अच्छी नजर आ रही है। AI मॉडल राजनेताओं की तस्वीर बनाते समय कोई प्रतिबंध नहीं बता रही, इसलिए इसके दुरुपयोग होने की चिंताएं जताई जा रही हैं।
खासियत
चिंताएं क्यों जताई जा रही हैं?
ग्रोक की इमेज जनरेशन फीचर के दुरुपयोग के बारे में चिंता इसलिए भी व्यक्त की गई क्योंकि साफ तौर पर यह नहीं बताया जा रहा कि तस्वीर AI से बने हैं।
ग्रोक-2 एक्स पर दर्ज प्रॉम्प्ट के आधार पर कठिन सवालों का जवाब देने में सक्षम है। ग्रोक-2 मिनी थोड़ा कम शक्तिशाली है, लेकिन यह तेजी से जवाब दे सकता है।
xAI की योजना ग्रोक-2 और ग्रोक-2 मिनी मॉडल को एक्स पर AI-संचालित फीचर्स में शामिल करने की है।