
डोनाल्ड ट्रंप के बाद एलन मस्क ने दिया कमला हैरिस को न्योता, साक्षात्कार के लिए बुलाया
क्या है खबर?
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अरबपति एलन मस्क के बीच एक्स पर हुई बातचीत के बाद मस्क ने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को भी न्योता दिया है।
मस्क ने डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हैरिस को न्योता देते हुए एक्स पर लिखा, 'कमला को भी एक्स स्पेसेस पर होस्ट करके खुशी होगी।'
बता दें कि मस्क ने ट्रंप के साथ साक्षात्कार में हैरिस को "अति वामपंथी" जबकि ट्रंप ने "कट्टरपंथी वामपंथी सिरफिरा" कहा था।
अभियान
ट्रंप के साक्षात्कार पर कमला हैरिस का निशाना
एक्स पर जब ट्रंप और मस्क का साक्षात्कार चल रहा था, तब कमला हैरिस के प्रचार अभियान की ओर से एक ईमेल जारी किया गया, जिसमें उन्होंने धन जुटाने की अपील की।
न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, ईमेल में उनके समर्थकों से कहा गया कि ट्रंप के झूठ का जवाब देने के लिए धन की आवश्यकता है।
हैरिस की ओर से जारी ईमेल में कहा गया कि इस बातचीत से लोकतंत्र को नियंत्रित करने की कोशिश की जा रही है।
निशाना
मस्क और एक्स पर साधा निशाना
कमला हैरिस और उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार टिम वाल्ज के लिए चलाए जा रहे हैरिस-वाल्ज अभियान के तहत जारी ईमेल में कहा गया कि मस्क ने ट्रंप को दोबारा जिताने के लिए लाखों डॉलर दान देने का वादा किया है।
इमेल के मुताबिक, मस्क अपने खरीद गए मंच का उपयोग ट्रंप के बेलगाम और घृणित एजेंडे को फैलाने के लिए कर रहे हैं, जिसका उपयोग लाखों लोग करते हैं।
इससे संभावना है कि हैरिस मस्क का न्योता स्वीकार न करें।