टाटा मोटर्स ने सख्त उत्सर्जन नियमों के लिए अपडेट किए अपने यात्री वाहन
टाटा मोटर्स ने अपने यात्री वाहन पोर्टफोलियो को नए सख्त उत्सर्जन मानकों के अनुरूप अपग्रेड कर लिया है। वहीं मारुति सुजुकी इंडिया और महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भरोसा जताया है कि वे समयसीमा से पहले अपने संबंधित उत्पादों में बदलाव कर लेंगे। भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग अपने उत्पादों को भारत स्टेज-6 (BS6) के दूसरे चरण के हिसाब से बदलने पर काम कर रहा है। बता दें, नए उत्सर्जन नियम लागू होने के बाद कार की कीमतें बढ़ने का अनुमान है।
फरवरी में ही वाहनों को कर लिए था अपग्रेड- टाटा मोटर्स
टाटा मोटर्स यात्री वाहन डिविजन के MD शैलेश चंद्रा ने PTI को बताया, "हमारे वाहन तय समयसीमा से पहले ही फरवरी, 2023 में BS-6 चरण 2 उत्सर्जन मानदंडों के अनुरूप बन चुके हैं। हमने बेहतर प्रदर्शन के साथ उत्पादों को उन्नत बनाया है। नई तकनीकी विशेषताओं को जोड़ा है और वाहनों की वारंटी बढ़ाई है। इस नियामक परिवर्तन से लागत में हुई बढ़ोतरी को फरवरी में घोषित मूल्य वृद्धि में आंशिक रूप से समाहित किया गया है।"
1 अप्रैल से लागू होगें सख्त उत्सर्जन नियम
भारत स्टेज-6 (BS6) का दूसरा चरण 1 अप्रैल, 2023 से लागू हो रहा है। लिहाजा भारत सरकार ने सभी वाहन निर्माताओं के लिए BS6 मानक वाले इंजन को अनिवार्य कर दिया था। इस मापदंड वाले BS6 वाहनों के उत्सर्जन में सल्फर की मात्रा BS6-4 की तुलना में पांच गुना तक कम होगी। इसके साथ ही नाइट्रोजन ऑक्साइड की मात्रा डीजल वाहनों में 68 फीसदी तक और पेट्रोल वाहनों में 25 फीसदी तक कम हो जाएगी।