Page Loader
मर्सिडीज-बेंज को भारत अपने लिए सबसे तेजी से बढ़ने वाला बाजार होने की उम्मीद  
मर्सिडीज-बेंज को इस साल भी भारत अच्छा बाजार होने की उम्मीद है (तस्वीर: पिक्साबे)

मर्सिडीज-बेंज को भारत अपने लिए सबसे तेजी से बढ़ने वाला बाजार होने की उम्मीद  

Mar 19, 2023
04:05 pm

क्या है खबर?

मर्सिडीज-बेंज को वैश्विक स्तर पर इस साल भी भारत उसका सबसे तेजी से बढ़ने वाला बाजार होने की पूरी उम्मीद है। कंपनी की भारतीय बाजार में उपस्थिति को देखें तो साल 2021 में कंपनी ने 11,242 यूनिट्स बेची थी। 2022 में यह आंकड़ा 41 फीसदी बढ़त के साथ 15,822 यूनिट्स पर पहुंच गया। कंपनी ने इस साल 10 नये मॉडल पेश करने की योजना बनाई थी, लेकिन सप्लाई चेन में परेशानी के कारण इसे आगे बढ़ा दिया है।

साक्षात्कार 

साल के शुरुआती दो महीनों में दर्ज की बढ़त 

मर्सिडीज-बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक और CEO संतोष अय्यर ने PTI को बताया, "मैं अभी भी भारत को बाकी देशों के बीच चमकता हुआ देखता हूं। हमारी वैश्विक रिपोर्ट को देखें तो साल के पहले दो महीनों में भी भारत में वृद्धि बनी हुई है। पूरे साल के लिए अनुमान जताना जल्दबाजी होगी, लेकिन अगर पहले दो महीनों के नतीजों पर बात करें तो यह दुनिया के कई अन्य बाजारों की तुलना में काफी मजबूत और सकारात्मक है।"