भारत में बनी स्कोडा कुशाक का निर्यात शुरू, अन्य देशों में भेजी जाएंगी कारें
फॉक्सवैगन ग्रुप ने सोमवार से भारत में स्कोडा ब्रांड के तहत बनी कुशाक SUV को अन्य देशों में भेजना शुरू कर दिया है। इस कार को पिछले साल भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था और अब इसके लेफ्ट-हैंड-ड्राइव मॉडल को अरब गल्फ कारपोरेशन (AGCC) के देशों में निर्यात कर रही है। भारत में फॉक्सवैगन ग्रुप ऑडी, पोर्शे, लैम्बोर्गिनी, स्कोडा और फॉक्सवैगन ब्रांड के तहत गाड़ियां बेचती है। आइये इस कार के बारे में जानते हैं।
कैसा है स्कोडा कुशाक का लुक?
डिजाइन की बात करें तो स्कोडा कुशाक में मस्कुलर बोनट, क्रोम से घिरी बटरफ्लाई ग्रिल, चौड़ा एयर डैम, डुअल-पॉड हैलोजन हेडलाइट्स, ब्लैक प्लास्टिक स्किड प्लेट और फॉग लाइट्स दिए गए हैं। इसके साइड में रूफ रेल्स, ब्लैक-आउट पिलर, इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs, दरवाजों और व्हील आर्च पर ब्लैक क्लैडिंग और 16-इंच स्टील व्हील्स दिए गए हैं। SUV के पीछे की तरफ रैप-अराउंड LED टेललाइट्स और एक शार्क-फिन एंटीना दिया गया है जो इसे दमदार लुक प्रदान करती है।
3-सिलेंडर इंजन के साथ आती है कार
पॉवरट्रेन की बात करें तो इसमें 1.0-लीटर का 3-सिलेंडर TSI पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 114bhp की पावर और 178nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन को सरल बनाने के लिए इंजन को 6-स्पीड मैन्युअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें कई एयरबैग, पार्किंग कैमरा, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और EBD जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
इन फीचर्स से लैस है स्कोडा कुशाक का केबिन
स्कोडा कुशाक में बड़ा और आरामदायक 5-सीटर केबिन दिया गया है जिसमें ऑल-ब्लैक डैशबोर्ड और फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। कंपनी ने इस ट्रिम्स में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम नहीं दिया है, लेकिन 30,000 रुपये देकर इसे बाद में लगवा सकते हैं। इसके साथ ही सीटों, डैशबोर्ड, सेंटर कंसोल और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के ग्राफिक्स पर भी डुअल टोन पेंट थीम दिया जा सकता है।
क्या है इस कार की कीमत?
भारत में नए स्कोडा कुशक एक्टिव पीस वैरिएंट शुरूआती कीमत 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। अपने लाइन-अप में यह सबसे किफायती SUV बन गई है। इसका मुकाबला महिंद्रा XUV 700, हुंडई क्रेटा, टाटा सफारी, टाटा हैरियर और MG हेक्टर जैसी गाड़ियों से है
न्यूजबाइट्स प्लस
हाल ही में कंपनी ने अपनी लेटस्ट कार कुशाक SUV के लिए नया ऑफर लॉन्च किया है। इसके तहत अब ग्राहक इस कार को EMI के माध्यम से खरीद सकते हैं, लकिन इसकी EMI तीन महीने बाद अक्टूबर से शुरू होगी। कंपनी ने बताया था कि जनवरी से जून के दौरान उसने भारतीय बाजार में 52,698 गाड़ियों बेची हैं। यही वजह है कि अब स्कोडा अपनी इस ग्रोथ को और भी ज्यादा बड़ी बनाना चाहती है।