मारुति सुजुकी वैगनआर के फ्लेक्स फ्यूल मॉडल से उठा पर्दा, इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल से चलेगी गाड़ी
मारुति सुजुकी ने अपने लोकप्रिय मॉडल वैगनआर के फ्लेक्स फ्यूल प्रोटोटाइप वेरिएंट को पेश कर दिया है। इसे सोमवार को नई दिल्ली में सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) द्वारा आयोजित एक इवेंट में शोकेस किया गया था। प्रोटोटाइप को E20 और E85 के बीच इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल पर चलने के लिए डिजाइन किया गया है। कंपनी की मानें तो पेट्रोल से चलने वाले मॉडल की तुलना में इसके उत्सर्जन में 79 प्रतिशत तक की कमी आएगी।
कैसा है नई मारुति सुजुकी वैगनआर का लुक?
डिजाइन की बात करें तो नई मारुति सुजुकी वैगनआर अपने मूल सिल्हूट और टॉलबॉय डिजाइन को बरकरार रखती है। इसमें नए LED हेडलाइट और टेललाइट, चौकोर साइड मिरर, मस्कुलर बोनट और ऐरो कट डिजाइन को शामिल किया गया है। साथ ही यह फ्लोटिंग रूफ डिजाइन के साथ ब्लैक आउट रूफ, OVRM और पिलर्स से लैस है। नई वैगनआर में दो नए ड्यूल-टोन रंग विकल्प- गैलेंट रेड और मैग्मा ग्रे को भी जोड़ा गया है।
इंजन को किया गया जायेगा अपडेट
इथेनॉल से चलने वाली मारुति सुजुकी वैगनआर को ईंधन रेल के साथ नई ईंधन सिस्टम, इथेनॉल प्रतिशत का पता लगाने के लिए एक इथेनॉल सेंसर, बेहतर इंजन मैनेजमेंट सिस्टम, फ्यूल पंप और बेहतर फ्यूल इंजेक्टर दिया गया है। जानकारी के अनुसार, इसमें 1.2-लीटर इंजन का विकल्प मिलेगा, जो 6,000rpm पर 82bhp की पावर और 4,200rpm पर 113Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स के विकल्प के साथ जोड़ा जा सकता है।
नई वैगनआर के केबिन में नहीं किया गया है कोई बदलाव
इंटीरियर को ग्रे मेलेंज फैब्रिक के साथ रिडिजाइन किया गया है, जो डुअल-टोन थीम के साथ आती है। नई वैगनआर में अन्य प्रमुख अपडेट्स में 7-इंच का स्मार्टप्ले स्टूडियो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल है। इसके अलावा आपको स्प्लिट-फोल्डिंग रियर सीट्स, टिल्ट-एडजस्टेबल स्टीयरिंग, रिमोट लॉकिंग, और पावर एडजस्टेबल विंग मिरर मिलता है। सुरक्षा के लिए इसमें एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), EBD, रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट सिस्टम, सीटबेल्ट रिमाइंडर और एयरबैग को भी रखा गया है।
क्या होगी नई वैगनआर की कीमत?
फ्यूल फ्लेक्स इंजन वाली मारुति सुजुकी वैगनआर को 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। भारत में इसकी कीमत गाड़ी के मौजूदा मॉडल से अधिक होगी, जिसे 5.47 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के शुरूआती कीमत पर खरीदा जा सकता है।
न्यूजबाइट्स प्लस
इस समय मारुति SUV सेगमेंट पर फोकस कर रही है। कंपनी इसी साल अपनी ग्रैंड विटारा को देश में उतार चुकी है। अब कंपनी बलेनो पर आधारित एक कूपे कार मारुति बलेनो क्रॉस पर काम कर रही है और इसमें टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा। वर्तमान में इस गाड़ी को YTB कोडनेम मिला है। इसे जनवरी में ऑटो एक्सपो में पेश किया जाएगा। इसे ब्रांड के 'हार्टेक्ट' प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है।