टाटा हैरियर का स्पेशल वेरिएंट डीलरशिप पर हुआ स्पॉट, जानिए इसकी खासियत
देश की दूसरी सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स अपनी टाटा हैरियर को स्पेशल वेरिएंट में उतारने वाली है। इसे कंपनी के डीलरशिप पर स्पॉट किया गया है और इसे अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जायेगा। नया मॉडल डार्क एडिशन ट्रिम पर आधारित है। इसमें अंदर और बाहर दोनों तरफ लाल एक्सेंट को शामिल किया गया है और इसमें 2.0-लीटर का डीजल इंजन उपलब्ध होगा। आइये इस कार के बारे में जानते हैं।
कैसा है टाटा हैरियर का डिजाइन?
डिजाइन की बात करें तो नई टाटा हैरियर में लंबा बोनट, नई क्रोम से घिरी एक काली ग्रिल, चौड़ा एयर डैम और नई LED डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप दिए जा सकते हैं। कार के किनारों पर काले बी-पिलर्स, इंडिकेटर-माउंटेड ORVM, फ्लेयर्ड व्हील आर्च और 18-इंच के अलॉय व्हील मिल सकते हैं। पीछे की तरफ मौजूद शार्क-फिन एंटीना, विंडो वाइपर, LED टेललैंप और स्पॉइलर SUV को बेहद दमदार लुक प्रदान करेंगे।
पेट्रोल और डीजल इंजन के विकल्प में आएगी
नई हैरियर को पेट्रोल इंजन के साथ भी पेश किया जाएगा। हालांकि, इसके डीजल इंजन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। इसे BS6 मानकों को पूरा करने वाले 1956cc के 2.0 लीटर का करयोटेक टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन के साथ लाया जाएगा, जो 167.63hp की पावर और 350Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता था। कार में 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियर बॉक्स के विकल्प मिलेंगे और यह लगभग 17 किमी प्रति लीटर का माइलेज प्रदान कर सकती है।
इन फीचर्स से लैस होगी नई हैरियर
रिपोर्ट्स की मानें तो नई टाटा हैरियर को ADAS तकनीक के साथ पेश किया जा सकता है, जो मौजूदा मॉडल की तुलना में अधिक सुरक्षित है। इसमें टकराव और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कई सेफ्टी फीचर्स भी शामिल किए जा सकते हैं। SUV में 360 डिग्री कैमरा भी होगा, जो पार्किंग में मदद करेगा। कार में अपडेटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम, फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और एंबियंट लाइटिंग भी मिलेगा।
क्या होगी नई हैरियर की कीमत?
भारतीय बाजार में नई हैरियर की कीमत और उपलब्धता की जानकरी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहे है कि इसे 14 लाख रुपये के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है।
न्यूजबाइट्स प्लस
टाटा जल्द ही टाटा सफारी फेसलिफ्ट को भारतीय बाजार में उतार सकती है। इस कार को भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो नए फीचर्स के तौर पर इसमें एडवांस ड्राइविंग असिस्मेंट सिस्टम (ADAS) और 360 डिग्री व्यू कैमरा को शामिल किया जा सकता है। इसमें वही क्रायोटेक 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन मिलता है जो हैरियर को पावर देता है। इसकी कीमत लगभग 16 से 18 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।