Page Loader
मारुति सुजुकी से लेकर ऑडी तक, जनवरी में ये कंपनियां बढ़ाएंगी अपने वाहनों के दाम
ऑडी बढ़ाएगी अपनी गाड़ियों के दाम (तस्वीर: ऑडी)

मारुति सुजुकी से लेकर ऑडी तक, जनवरी में ये कंपनियां बढ़ाएंगी अपने वाहनों के दाम

लेखन अविनाश
Dec 08, 2022
04:30 pm

क्या है खबर?

अगर आप कोई नई खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए बुरी खबर है। भारतीय बाजार में उपलब्ध कई दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने वाहनों के दाम बढ़ाने वाली है। रिपोर्ट्स की मानें तो मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, मर्सिडीज-बेंज, ऑडी, रेनो और किआ मोटर्स जैसी कंपनियां इनपुट लागत में बढ़ोतरी के कारण जनवरी 2023 में अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ाने की योजना बना रही है। आइये इस बारे में जानते हैं।

#1

मारुति सुजुकी

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने पुष्टि की है कि वह अपनी पूरी लाइन-अप की कीमतों में वृद्धि करने वाली है। कंपनी मॉडल के हिसाब से अपनी गाड़ियों की कीमतें 2 से 3 प्रतिशत तक बढ़ा सकती है। कंपनी की मानें तो सरकार द्वारा नए उत्सर्जन मानदंडों को लागू करने और सुरक्षा के लिए छह एयरबैग शामिल करने वाले नियमों के कारण इनपुट लागत में बढ़ोतरी हो रही है। इसका एक हिस्सा कंपनी ग्राहकों से लेगी।

#2

टाटा मोटर्स

दिग्गज कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स भी अपने वाहनों की कीमतें बढ़ाने वाली है। कंपनी भारतीय बाजार में सुरक्षित गाड़ियां बनाने के लिए जानी जाती है। इस बारे में बात करते हुए टाटा के पैसेंजर और इलेक्ट्रिक वाहनों के निदेशक शैलेश चंद्र ने कहा है कि कंपनी 1 अप्रैल, 2023 से लागू होने वाले उत्सर्जन मानदंडों का पालन करने के लिए जनवरी से अपनी सभी गाड़ियों की कीमतों में वृद्धि करने वाली है।

#3

रेनो

फ्रांस की कार निर्माता कंपनी रेनो भी इनपुट लागत में बढ़ोतरी के कारण जनवरी में अपने पैसेंजर वाहनों की कीमतों में वृद्धि करने की योजना बना रही है। हालांकि, कंपनी अपने वाहनों की कीमतों में कितना बढोतरी करेगी, इस बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी अभी सामने नहीं आई है। बता दें कि वर्तमान में कंपनी भारत में क्विड, किगर और ट्राइबर जैसे मॉडलों की बिक्री करती है।

#4

ऑडी

लग्जरी कार बनाने वाली दिग्गज कंपनी ऑडी भी देश में उपलब्ध अपनी सभी गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी करने वाली है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी अपनी सभी गाड़ियों की एक्स-शोरूम कीमतों में 1.7 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी कर सकती है। वर्तमान में कंपनी भारत में अपने पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है और एक के बाद एक कई नए मॉडलों को पेश कर रही है। ऐसे में मूल्य वृद्धि से कंपनी की बिक्री प्रभावित हो सकती है।

#5 और #6

किआ मोटर्स और मर्सिडीज-बेंज

किआ मोटर्स जनवरी 2023 में अपने वाहनों की कीमतों में 50,000 रुपये तक की बढ़ोतरी करने वाली है। नई कीमतें जनवरी से लागू होंगी और मॉडलों के हिसाब से अलग-अलग हो सकती हैं। वहीं, मर्सिडीज-बेंज भी भारत में उपलब्ध अपनी गाड़ियों की कीमतें में बढ़ोतरी करने की योजना बना रही है। जानकारी के अनुसार, कंपनी अपनी गाड़ियों की एक्स-शोरूम कीमतों में 5 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी कर सकती है।