टाटा मोटर्स ने हासिल लिया बड़ा मुकाम, अब तक डिलीवर कर चुकी है 50,000 इलेक्ट्रिक गाड़ियां
क्या है खबर?
देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने नया मुकाम हासिल कर लिया है। कंपनी ने भारतीय बाजार में 50,000 इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री कर ली है।
कंपनी ने गुरुवार को नेक्सन EV के रोल आउट के साथ ही यह मुकाम हासिल किया है।
वर्तमान में कंपनी देश में तीन इलेक्ट्रिक गाड़ियों नेक्सन EV, टियागो EV और टिगौर EV की बिक्री करती है। वहीं, पंच EV और अल्ट्रोज EV अभी पाइपलाइन में हैं।
#1
टाटा टियागो EV
टाटा ने अपनी किफायती इलेक्ट्रिक कार टियागो EV के लिए पिछले महीने से बुकिंग स्वीकार करना शुरू किया था।
मात्र एक दिन में ही इस गाड़ी की 10,000 यूनिट्स बुक हो गई थी। वहीं, एक महीने में इसकी 20,000 यूनिट्स की बुकिंग हो चुकी है। वर्तमान में इसपर चार महीने का वेटिंग पीरियड चल रहा है।
आप इसे 21,000 रुपये देकर बुक कर सकते हैं। इसकी डिलीवरी जनवरी 2023 से शुरू होगी।
#2
टाटा टिगोर EV
हाल ही में टाटा ने अपनी अपडेटेड टाटा टिगोर EV को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे चार ट्रिम्स- XE, XT, XZ+ और XZ+ लग्जरी में उतारा है।
कंपनी ने इसके पावरट्रेन को भी अपडेट किया है, जिससे यह सिंगल चार्ज में 315 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम है।
इसकी शुरूआती कीमत 12.49 लाख रुपये और रेंज-टॉपिंग XZ+ लग्जरी ट्रिम की कीमत 13.75 लाख रुपये है।
#3
टाटा नेक्सन EV
टाटा नेक्सन EV कंपनी की बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक कार है। मई में ही कंपनी ने इस कार का मैक्स वेरिएंट लॉन्च किया था।
टाटा नेक्सन मैक्स का डिजाइन को इसके पिछले मॉडल के समान ही है। इस कार में इलेक्ट्रिक सनरूफ और रूफ रेल जैसे कमाल के फीचर्स मिलते हैं।
नेक्सन EV मैक्स प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, LED टेल लैंप्स और कॉर्नरिंग फॉग लाइट्स जैसे फीचर्स से लैस है। इसकी कीमत 14.54 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
टाटा ने टाटा पंच EV प्रोजेक्ट को हरी झंडी दे दी है। कंपनी इसे अगले साल भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है।
जनवरी में टाटा इस कार के प्रोडक्शन वेरिएंट को ऑटो एक्सपो में पेश करने की योजना भी बना रही है।
अपकमिंग ऑल-इलेक्ट्रिक माइक्रो-SUV अल्फा प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। सेगमेंट में इसे टिगोर और नेक्सन EV के बीच में रखा जाएगा।'
इसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपये होगी।