इलेक्ट्रिक कारों के निर्यात को लेकर यह योजना बना रही टाटा मोटर्स
टाटा मोटर्स भारतीय इलेक्ट्रिक कार बाजार में कब्जा जमाने के बाद अब वैश्विक बाजारों में अपनी पकड़ मजबूत करने की योजना बना रही है। रिपोर्ट के अनुसार, टाटा इलेक्ट्रिक कारों का निर्यात करने के लिए कुछ वैश्विक बाजारों में अपने इलेक्ट्रिक कारों की टेस्टिंग कर रही है। बता दें, टाटा की भारतीय EV बाजार में 80 फीसदी की हिस्सेदारी है और अब कंपनी अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी अपना परचम फहराने की रणनीति बना रही है।
निर्यात से पहले बाजारों पर चल रहा आकलन
समाचार एजेंसी रॉयटर्स से बातचीत में कंपनी के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने कहा, "कंपनी को किन बाजारों में जाना चाहिए, किन उत्पादों के साथ और किस तरह की रणनीति के साथ। इसके लिए कुछ बाजारों का आकलन किया जा रहा है।" उन्होंन कहा है कि रणनीति को अंतिम रूप देने और विकसित करने से पहले उत्पाद में कुछ बदलाव करने की आवश्यकता हो सकती है। चंद्रा ने बताया कि बाजारों के बारे में अगले साल तक स्थिति स्पष्ट होगी।
देश में खोलेगी केवल EV डीलरशिप
टाटा इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री बढ़ाने के लिए भारत में केवल EV डीलरशिप भी खोलने की योजना बना रही है। रिपोर्ट में कहा है कि हाल ही में टाटा.ev ब्रांड के तहत लॉन्च हुई टाटा नेक्सन EV फेसिलफ्ट को भी इन्हीं डीलरशिप के माध्यम से बेचने की तैयारी है। इसके अलावा कंपनी की अगले 4 साल में इलेक्ट्रिक कार पोर्टफोलियो में 10 कारें रखने की योजना है। साथ ही चालू वित्तीय वर्ष में एक लाख EV बेचने का लक्ष्य है।