रेनो भारत में ही तैयार करेगी किफायती इलेक्ट्रिक कारें, जानिए कंपनी की योजना
कार निर्माता रेनो भारतीय इलेक्ट्रिक कार बाजार में प्रवेश करने की योजना बना रही है। फ्रांस की कंपनी की जल्द ही देश में एक इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयारी है। यह आगामी इलेक्ट्रिक वाहन (EV) किफायती हो, इसके लिए कंपनी इसे स्थानीय स्तर पर ही तैयार करेगी। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए एक नई सप्लाई चेन भी बनाने की योजना पर काम कर रही है।
आगामी रणनीति के बारे में कंपनी ने कही यह बात
रेनो इंडिया के CEO और प्रबंध निदेशक वेंकटराम मामिलापल्ले ने कहा, "रेनो ग्राहकों पर भारी लागत का बोझ नहीं डालना चाहती , जो आम तौर पर इलेक्ट्रिक वाहनों से जुड़े होते हैं। इसे देखते हुए कंपनी भारत में स्थानीय रूप से प्राप्त घटकों के साथ इलेक्ट्रिक कार का निर्माण करना चाहती है, जिससे कंपनी EV की कीमत किफायती रख सकेगी।" इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि क्विड EV को यहां जल्द पेश किया जा सकता है।
हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ भी उतारेगी नई गाड़ियां
रेनो प्रमुख ने यह भी बताया कि कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों के बाद SUV पर ध्यान केंद्रित करना जारी रखेगी। इलेक्ट्रिक बाजार में देरी से प्रवेश करने के बारे में कंपनी का कहना है कि EV पारिस्थितिकी तंत्र भारत में पूरी तरह से परिपक्व नहीं हुआ है। इसलिए इसमें कदम बढ़ाने से पहले समझना जरूरी था। बता दें, हाल ही में कंपनी ने यहां मजबूत हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ नई गाड़ियां पेश करने की योजना का भी खुलासा किया था।