Page Loader
आइकॉनिक कार: सबसे सस्ती कार के तौर पर सुर्खियों में आई थी टाटा नैनो 
टाटा नैनो को 2008 के ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@ratantata)

आइकॉनिक कार: सबसे सस्ती कार के तौर पर सुर्खियों में आई थी टाटा नैनो 

Aug 13, 2023
09:52 am

क्या है खबर?

टाटा मोटर्स की आइकॉनिक कार नैनो ने सबसे सस्ती कार के तौर पर दुनियाभर में सुर्खियां बटोरी। एक लाख रुपये की कीमत के कारण यह टाटा की लखटकिया के नाम से भी मशहूर हुई। कंपनी के मालिक रतन टाटा ने इस गाड़ी के जरिए आम भारतीय परिवारों का कार खरीदने के सपने को साकार कर दिया। आम लोगों की कार के तौर पर टाटा नैनो को मार्च, 2009 में बाजार में उतारा गया था।

डिजाइन 

बाॅक्सी लुक में आई थी नैनो 

टाटा नैनो के नाम से ही पता चलता है कि यह आकार में छोटी कार थी, जिसकी लंबाई 3,164mm, चौड़ाई 1,750mm और ऊंचाई 1,652mm थी। बॉक्सी लुक में आई इस 4-दरवाजे वाली गाड़ी में 4 लोगों के बैठने के लिए पर्याप्त जगह मिलती थी। हालांकि, कीमत कम होने के कारण गाड़ी में फीचर्स की भी कटौती की गई थी। एक विंडस्क्रीन वाइपर, एक विंग मिरर जैसी साधारण सुविधाओं के अलावा इसमें सेफ्टी फीचर्स की कमी थी।

माइलेज  

नैनो में मिलता था शानदार माइलेज 

इस लखटकिया कार में 624cc SOHC पेट्रोल इंजन मिला था, जो 37bhp की पावर और 51Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम था। इसका 2-सिलेंडर इंजन के साथ 105 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ कमाल की परफॉर्मेंस देता था। यह गाड़ी एक लीटर पेट्रोल में 25 किलोमीटर की दूरी तय करती थी और शहर में इसका माइलेज 15-17 किलोमीटर प्रति लीटर था। बिक्री में कमी आने पर 2019 में इस गाड़ी का प्रोडक्शन बंद कर दिया गया।