आइकॉनिक बाइक: सुजुकी AX 100 थी भारत में लॉन्च हुई पहली 100cc बाइक
जापानी दोपहिया वाहन निर्माता सुजुकी मोटरसाइकिल की आइकॉनिक बाइक AX 100 भारत में पहली 100cc बाइक रही थी। कम्यूटर सेंगमेंट में इस बाइक को 1983 में लॉन्च किया गया था। सुजुकी ने दोपहिया वाहन के पहले बैच को उसके पार्ट्स आयात कर देश में असेंबल कर बेचा था। इसके बाद सुंदरम क्लेटन (बाद में TVS) के सहयोग से इस बाइक का उत्पादन किया गया। भारत में इसे यामाहा, होंडा और कावासाकी की बाइक्स से मुकाबला करने के लिए उतारा था।
ये भी इस बाइक की खासियत
AX 100 को भारत में Ind-सुजुकी बैज के तहत पेश किया गया था। इस दोपहिया वाहन में चोकोर हेडलाइट, लंबी और आरामदायक सीट, लंबा फ्यूल टैंक मिलता था। यह लुक में आकर्षक दिखती थी और वजन करीब 88 किलोग्राम था। इसके मीटर कंसोल में एक फ्यूल लेवल अलर्ट की सुविधा दी गई, जो उस वक्त की बाइक्स में नहीं मिलती थी। सस्पेंशन के लिए फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क्स और रियर में स्विंग आर्म हाइड्रोलिक शॉक एब्जार्वर दिए गए।
ऐसा था AX 100 का पावरट्रेन
सुजुकी AX 100 में 98.2cc, 2-स्ट्रोक, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया था, जो 8.25bhp की पावर और 9.6Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम थी। ट्रांसमिशन के लिए इसे 4-स्पीड कॉन्स्टेंट मेश गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया था। यह सेटअप बाइक को 85-90 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ाने में सक्षम था। उस वक्त बाइक का वेटिंग पीरियड 6-8 महीने के बीच था और वर्तमान में पुरानी बाइक बाजार में इसे 40,000 रुपये कीमत पर खरीदा जा सकता है।