Page Loader
मर्सिडीज EQE इलेक्ट्रिक SUV भारत में 15 सितंबर को होगी लॉन्च, जानिए इसमें क्या मिलेगा
मर्सिडीज EQE इलेक्ट्रिक SUV भारत में 15 सितंबर को लॉन्च होगी (तस्वीर: मर्सिडीज)

मर्सिडीज EQE इलेक्ट्रिक SUV भारत में 15 सितंबर को होगी लॉन्च, जानिए इसमें क्या मिलेगा

Aug 25, 2023
01:05 pm

क्या है खबर?

लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज भारत में 15 सितंबर को EQE इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च करने जा रही है। यह गाड़ी कुछ चुनिंदा अन्तरराष्ट्रीय बाजारों में पहले से भी बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह इलेक्ट्रिक कार कंपनी के इलेक्ट्रिक वाहन आर्किटेक्चर (EVA) प्लेटफॉर्म पर आधारित चौथा मॉडल है। इसका डिजाइन मर्सिडीज EQS से मिलता-जुलता है, लेकिन बदलाव के तौर पर ढलान वाली छत और एक एंगुलर टेलगेट मिलता है। कंपनी पोर्टफोलियो में इसे EQS और EQB के बीच रखा है।

फीचर्स 

इन फीचर्स के साथ आएगी EQE इलेक्ट्रिक SUV 

मर्सिडीज EQE के केबिन में 2 डैशबोर्ड लेआउट का विकल्प मिलता है, जिसमें हाइपरस्क्रीन हाई-एंड वेरिएंट में मिलती है। साथ ही MBUX इंफोटेनमेंट सिस्टम और क्लामेट कंट्रोल के लिए एक हीट पंप सिस्टम भी दिया गया है। सुरक्षा के लिए यह कई फीचर्स से लैस है, जिसमें अटेंशन असिस्ट, एक्टिव ब्रेक असिस्ट, एक्टिव लेन कीपिंग असिस्ट, स्पीड लिमिट असिस्ट जैसी सुविधा दी गई है। इसके अलावा, 10 एयरबैग और 360-डिग्री रिवर्सिंग कैमरे के साथ पार्किंग पैकेज भी दिया गया है।

रेंज 

सिंगल चार्ज में देगी करीब 500 किलोमीटर की रेंज 

मर्सिडीज EQE में 89kWh और 90.6kWh क्षमता के 2 बैटरी का विकल्प मिलेगा, जो सिंगल चार्ज में करीब 500 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम हैं। इसे सामान्य चार्जर से 8 से 9 घंटे में चार्ज किया जा सकता है और DC फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है। लेटेस्ट कार का बेस वेरिएंट EQE 350+ में सिंगल-मोटर सेटअप होगा, जबकि EQE 350 4मेटिक वेरिएंट ड्यूल-मोटर के साथ आएगा। इसकी शुरुआती कीमत 1 करोड़ रुपये के आस-पास हो सकती है।