एब्लू फियो इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लाॅन्च, कीमत 1 लाख रुपये
गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स ने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर एब्लू फियो भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने दावा किया है कि यह स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 110 किलोमीटर की दूरी तय करेगा। इसका डिजाइन ICE स्कूटर्स से मिलता-जुलता है, जो वेस्पा मॉडल से प्रेरित नजर आता है। यह स्कूटर 5 रंगों- सियान ब्लू, वाइन रेड, जेट ब्लैक, टेली ग्रे और ट्रैफिक व्हाइट के विकल्प में उपलब्ध होगा।
इन फीचर्स से लैस है यह स्कूटर
एब्लू फियो के डिजाइन की बात करें तो इसमें अंडाकार हाई-रिजॉल्यूशन AHO LED हेडलैंप, LED टेललैंप दिए गए हैं। इसमें आगे और पीछे 12-इंच के इंटरचेंजेबल ट्यूबलेस टायर मिलते हैं। इसके अलावा दोपहिया वाहन सेफ्टी के लिए साइड स्टैंड सेंसर इंडिकेटर के साथ आगे और पीछे CBS डिस्क ब्रेक से लैस है। स्कूटर में नेविगेशन के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एक बड़ा और चौड़ा फ्लोरबोर्ड, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट और 7.4-इंच डिजिटल फुल कलर डिस्प्ले जैसे फीचर्स मिलते हैं।
सिंगल चार्ज में देगा 110 किलोमीटर की रेंज
एब्लू फियो में 2.52kWh का बैटरी पैक मिलता है। कंपनी का दावा है यह धूल और पानी प्रतिरोधी है। इसमें 3 राइडिंग मोड- इकोनॉमी, नॉर्मल और पावर दिए गए है। साथ ही यह 60 किमी/घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ने में सक्षम है। कंपनी स्कूटर के साथ 60 वोल्ट का होम चार्जर दे रही है, जो इसे 5 घंटे 25 मिनट में पूरा जार्च कर देता है। इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 1 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।