Page Loader
JLR की गाड़ियों में मिलेगी टाटा की कनेक्टेड कार तकनीक, जानिए क्या होगा फायदा 
JLR की गाड़ियों में अब बेहतर कनेक्टेड कार तकनीक मिलेगी (तस्वीर: JLR)

JLR की गाड़ियों में मिलेगी टाटा की कनेक्टेड कार तकनीक, जानिए क्या होगा फायदा 

Jan 14, 2025
02:46 pm

क्या है खबर?

जगुआर लैंड रोवर (JLR) और टाटा कम्युनिकेशंस ने कनेक्टेड कार तकनीक के लिए साझेदारी की है। इसको लेकर मंगलवार को दोनों कंपनियों ने संयुक्त बयान जारी किया है। इसके तहत भारतीय कंपनी JLR के कनेक्टेड वाहन पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ाने के लिए अपना मूव प्लेटफॉर्म की पेशकश करेगी, जो दुनियाभर में ग्राहकों के लिए ड्राइविंग अनुभव को बदल देगा। इससे अगली जनरेशन के वाहनों में दूरस्थ स्थानों पर कनेक्टिविटी और इंटेलिजेंट सर्विसेज निरंतर और निर्बाध मिलती रहेंगी।

सुधार 

मीडिया स्ट्रीमिंग होगा बेहतर 

मूव प्लेटफॉर्म का लाभ उठाते हुए नए इलेक्ट्रिक मॉड्यूलर आर्किटेक्चर (EMA) पर निर्मित JLR की आगामी मध्यम आकार की SUVs मोबाइल नेटवर्क और ऑपरेटर्स के बीच निर्बाध रूप से बदलाव करेंगी। इससे मीडिया स्ट्रीमिंग जैसी व्यक्तिगत कनेक्टेड सेवाओं तक बिना किसी बाधा के पहुंच आसान होगी। यह प्लेटफॉर्म JLR और उसके ग्राहकों के वाहनों के बीच अधिक सुरक्षित डाटा एक्सचेंज को सक्षम करेगा। यह अधिक कुशल सॉफ्टवेयर OTA अपडेट और विकसित ADAS के रोलआउट को भी सपोर्ट करेगा।

फायदा 

लागत में आएगी कमी 

JLR के डिजिटल उत्पाद प्लेटफॉर्म ऑफ-बोर्ड निदेशक मार्क ब्रोगडेन ने कहा, "टाटा कम्युनिकेशंस के साथ साझेदारी हमारी सॉफ्टवेयर-परिभाषित वाहन यात्रा में अगला कदम है।" उन्होंने यह भी कहा कि इससे 120 देशों में अत्यधिक सुरक्षित और लागत प्रभावी डाटा कनेक्टिविटी की सुविधा प्रदान की जाएगी। नया प्लेटफॉर्म वास्तविक समय में वाहन प्रदर्शन की निगरानी करने और वाहन रखरखाव और सर्विसिंग में सुधार करने के लिए त्वरित OTA अपडेट प्रदान करेगा। इससे कार मालिकों के लिए लागत कम हो जाएगी।