रेखा झुनझुनवाला ने इस कंपनी के शेयरों से एक महीने में कमाए 1,390 करोड़ रुपये
रेखा झुनझुनवाला ने टाटा समूह की टाइटन कंपनी के शेयरों से एक महीने में 1,390 करोड़ रुपये की जबरदस्त कमाई की है। रेखा के पास टाइटन कंपनी के करीब 4.75 करोड़ शेयर हैं, जो कंपनी की कुल चुकता पूंजी (पेड अप कैपिटल) का 5.36 प्रतिशत है। पिछले एक महीने में टाइटन के शेयर की कीमत 291.80 रुपये बढ़ी है, जिससे रेखा को इतनी कमाया हुई। बता दें, रेखा दिवंगत निवेशक राकेश झुनझुनवाला की पत्नी हैं।
टाइटन के शेयरों में मार्च से आया उछाल
टाइटन कंपनी के शेयरों में मार्च, 2023 के मध्य से तेजी आनी शुरू हो गई थी। यह कंपनी मार्च के मध्य में करीब 2,355 रुपये के स्तर पर पहुंच गई। रेखा का यह पोर्टफोलियो स्टॉक पिछले 2 लगातार सत्रों से उच्चतम स्तर पर पहुंच रहा है, जबकि इस सप्ताह 4 में से 3 सत्रों में यह रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है। इस सप्ताह सोमवार, बुधवार और गुरुवार के सत्र में टाइटन के शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए।
शेयरों में एक महीने में 10 प्रतिशत की हुई वृद्धि
शेयर बाजार में टाइटन का शेयर मूल्य आज बढ़त के साथ खुला और NSE पर 3,302.45 के उच्च स्तर पर पहुंच गया, जो पिछले एक महीने में करीब 10 प्रतिशत की वृद्धि है। पिछले एक महीने में टाइटन के शेयर की कीमत 3,010.65 रुपये प्रति शेयर के स्तर से बढ़कर 3,302.45 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गई है। इससे चलते इस बार प्रति शेयर 291.80 रुपये की वृद्धि दर्ज हुई है।