जगुआर ने बंद किया अपनी F-टाइप लग्जरी कार का उत्पादन, लिमिटेड एडिशन मॉडल भी हुआ पेश
लगभग सभी वाहन बनाने वाली कंपनियां धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक गाड़ियों की तरफ स्विच कर रही हैं और अपनी तेल से चलने वाली गाड़ियों का उत्पादन बंद कर रही हैं अब लग्जरी कार बनाने वाली दिग्गज कंपनी जगुआर भी अपनी F-टाइप कार का उत्पादन बंद कर किया है। हालांकि, इससे पहले कंपनी ने इस कार को लिमिटेड एडिशन में पेश कर दिया है। जानकारी के अनुसार, इसकी डिलीवरी अगले साल की शुरुआत में शुरू होगी।
कैसा है इस कार का लुक?
डिजाइन की बात करें तो जगुआर F-टाइप 75 स्पेशल एडिशन में मस्कुलर हुड, स्लोपिंग रूफलाइन, बड़ी ब्लैक-आउट ग्रिल, स्लीक हेडलाइट्स और ब्लैक ग्रिल बैज है। कार को कूपे और कन्वर्टिबल दोनों मॉडल में पेश किया गया है। इसमें आकर्षक बैज और 20-इंच के पांच-स्पोक या 10-स्पोक डायमंड-कट मिक्स्ड मेटल के पहिए दिए गए हैं। पीछे की तरफ इसमें क्वाड एग्जॉस्ट टिप्स, रेक्ड विंडस्क्रीन और एक शार्क-फिन एंटेना दिए गए हैं।
दो पावरट्रेन के विकल्प में पेश हुई है यह कार
जगुआर F-टाइप 75 स्पेशल एडिशन को दो पावरट्रेन के विकल्प में पेश किया गया है। इसमें 2.0-लीटर का टर्बोचार्ज्ड चार-सिलेंडर इंजन है, जो 296hp की पावर जनरेट करने में सक्षम है। साथ ही इसमें 5.0-लीटर का सुपरचार्ज्ड V8 इंजन का विकल्प भी मिलता है। मानक F-टाइप 75 444hp जनरेट करती है, जबकि F-टाइप 75 लगभग 567hp की पावर जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इसमें मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है।
केबिन में दिए गए हैं ये फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो जगुआर F-टाइप 75 स्पेशल एडिशन में टू-सीटर केबिन, विंडसर अपहोल्स्ट्री के साथ प्रीमियम सीटें, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हीटिंग और कूलिंग फंक्शन वाली सीटें, क्विट स्टार्ट और मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें नवीनतम कनेक्टिविटी विकल्पों को सपोर्ट करने वाला 12.3 इंच का इंटरएक्टिव ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए कार में कई एयरबैग, ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट, क्रूज कंट्रोल और एक रियर व्यू कैमरा भी उपलब्ध है।
क्या होगी इसकी कीमत?
जगुआर ने अभी तक एफ-टाइप 75 स्पेशल एडिशन की कीमत की घोषणा नहीं की है। इच्छुक खरीदार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से कार को प्री-बुक कर सकते हैं। इसे 2023 की शुरुआत में डिलीवर किया जाएगा। इसे ग्रीन मैटेलिक फिनिश में पेश किया गया है।
न्यूजबाइट्स प्लस
बता दें कि जगुआर लवर्स के लिए बुरी खबर है। दरअसल 2025 तक जगुआर की नई कार पेश करने की कोई योजना नहीं है। हाल ही में कंपनी ने घोषणा की थी कि वह 2025 तक पूरी तरह इलेक्ट्रिक हो जाएगी और सिर्फ इलेक्ट्रिक गाड़ियां ही बनाएगी और इस वजह से कंपनी अब कोई भी नई कार 2025 से पहले लॉन्च नहीं करेगी। हालांकि, अगले साल की शुरुआत में कंपनी पांचवीं जनरेशन की रेंज रोवर को लॉन्च करेगी।