हुंडई क्रेटा मई में बनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट SUV, जानिए कितनी हुई बिक्री
पिछले महीने कॉम्पैक्ट SUV (4.2 से 4.4-मीटर लंबाई) सेगमेंट की कुल बिक्री 40,427 रही है। यह आंकड़ा पिछले साल इसी महीने में बिकीं 34,242 की तुलना में सालाना आधार पर 18.06 फीसदी अधिक है। दूसरी तरफ हुंडई क्रेटा मई में सबसे अधिक बिकने वाली कॉम्पैक्ट SUV बन गई है। मई, 2023 में बिकीं 14,449 की तुलना में पिछले महीने 14,662 गाड़ियां बिकीं, जो सालाना आधार पर मामूली 1.47 फीसदी की वृद्धि प्रदर्शित करता है और बाजार हिस्सेदारी 36.27 फीसदी है।
दूसरे पायदान पर रही मारुति ग्रैंड विटारा
बिक्री में शीर्ष कॉम्पैक्ट SUV की सूची में मारुति ग्रैंड विटारा दूसरे पायदान पर रही है, जो पिछले महीने 9,736 ग्राहकों तक पहुंची है। यह आंकड़ा पिछले साल मई में बिकीं 8,877 गाड़ियों की तुलना में 9.68 फीसदी ज्यादा है। इसके अलावा 65.71 फीसदी की सालाना बढ़त के साथ मई में किआ सेल्टोस 6,736 बिक्री के साथ तीसरे पायदान पर रही। साथ ही चौथे नंबर पर रही टोयोटा हाईराइडर की बिक्री 26.41 फीसदी बढ़त के साथ 3,906 पर पहुंच गई।
फॉक्सवैगन टाइगुन की ऐसी रही बिक्री
पिछले महीने फॉक्सवैगन टाइगुन बिक्री के मामले में पांचवे पायदान पर रही है। यह पिछले साल मई में बिकीं 1,484 टाइगुन की तुलना में बिक्री 5.19 फीसदी बढ़कर पिछले महीने 1,561 हो गई। दूसरी तरफ होंडा एलिवेट ने 1,553 बिक्री और 3.84 फीसदी की बाजार हिस्सेदारी के साथ छठे नंबर पर रही है। इसी प्रकार स्कोडा कुशाक (1,157), MG एस्टर (991) और सिट्रॉन C3 एयरक्रॉस (125) बिक्री के मामले में क्रमश: सातवें, आठवें और नौवें पायदान पर रही हैं।