Page Loader
ओला इलेक्ट्रिक की पहली छमाही में बिक्री 2 लाख पार, जानिए पिछले महीने कितने स्कूटर बिके 
ओला स्कूटर की बिक्री पहली छमाही में 2 लाख के पार पहुंच गई है (तस्वीर: ओला इलेक्ट्रिक)

ओला इलेक्ट्रिक की पहली छमाही में बिक्री 2 लाख पार, जानिए पिछले महीने कितने स्कूटर बिके 

Jul 01, 2024
09:11 pm

क्या है खबर?

ओला इलेक्ट्रिक पिछले महीने बिक्री में सालाना आधार पर 107 फीसदी की जबरदस्त बढ़त बनाई है। वाहन पोर्टल के आंकड़ों के मुताबिक, जून में कंपनी ने 36,716 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे हैं। इसके मुकाबला EV निर्माता ने पिछले साल जून में 18,000 इलेक्ट्रिक वाहन बेचे थे। पिछले महीने ओला की इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बाजार में 46 प्रतिशत हिस्सेदारी रही है। इसके साथ ही चालू वित्त विर्ष की पहली तिमाही में बिक्री 57 प्रतिशत बढ़कर 1.08 लाख पर पहुंच गई है।

गिरावट 

मासिक आधार पर बिक्री में आई गिरावट 

दिग्गज इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता की पहली छमाही में बिक्री भी 2 लाख के पार पहुंच गई है। उसने जनवरी से जून के बीच 2.28 लाख से अधिक EVs की बिक्री हासिल की है। दावा किया जा रहा है कि इस समय अवधि के दौरान यह उपलब्धि हासिल करने वाली वह पहली EV निर्माता कंपनी बन गई है। बता दें, कंपनी ने मई में 37,191 स्कूटर बेचे थे। हालांकि, यह आंकड़ा मासिक आधार पर जून से ज्यादा है।

ओला S1

S1 ब्रांड के तहत कंपनी बेचती है 6 मॉडल

कंपनी S1 ब्रांड के तहत 6 मॉडल्स की बिक्री करती है। ओला इलेक्ट्रिक अपनी पूरी रेंज पर मानक के रूप में 8 साल या 80,000 किलोमीटर की बैटरी वारंटी प्रदान करती है। ग्राहक ऐड-ऑन प्लान खरीदकर यात्रा किए गए किलोमीटर की ऊपरी सीमा को बढ़ाकर अपनी वारंटी कवरेज का विस्तार करने का विकल्प चुन सकते हैं। इसके अलावा, एक्सेसरीज के तौर पर 3kw फास्ट चार्जर भी देती है, जो ओला स्कूटर को तेजी से चार्ज करने में सक्षम है।