रॉयल एनफील्ड बाइक की बिक्री में लगातार दूसरे महीने आई गिरावट, जानिए कितनी बिकीं
क्लासिक बाइक निर्माता रॉयल एनफील्ड को जून की बिक्री में नुकसान उठाना पड़ा है। बिक्री में सालाना आधार पर 5 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है। सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने इस दाैरान 73,141 मोटरसाइकिल बेची हैं, जबकि पिछले साल इसी महीने के दौरान 77,109 बाइक्स बिकी थीं। दोपहिया वाहन निर्माता ने पिछले महीने के दौरान 7,024 बाइक्स का निर्यात किया। पिछले साल इसी अवधि में यह आंकड़ा 9,614 था। यह 27 फीसदी गिरावट प्रदर्शित करता है।
इसी महीने लॉन्च होगी गुरिल्ला 450
बिक्री आंकड़ों के मुताबिक 350cc तक इंजन क्षमता वाले मॉडल्स की बिक्री 10 प्रतिशत घटकर 61,465 रह गई। दूसरी तरफ 350cc से अधिक इंजन क्षमता वाले मॉडल्स की बिक्री जून में 38 प्रतिशत बढ़कर 11,676 हो गई। कंपनी के CEO बी गोविंदराजन ने कहा, "यह साल रॉयल एनफील्ड के लिए रोमांचक होगा, क्योंकि हमने कई नए लॉन्च की योजना बनाई है, जो हमारे पोर्टफोलियो को काफी मजबूत करेंगे। इस महीने, राॅयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 को लॉन्च किया जाएगा।"
मासिक आधार पर बिक्री में हुआ इजाफा
मई में रॉयल एनफील्ड बिक्री देखें तो इस दौरान सालाना आधार पर 8 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली थी। कंपनी ने 71,010 बाइक बेचीं, जबकि पिछले साल इसी महीने में 77,461 बिकी थीं, जो जून की तुलना में कम हैं। घरेलू बिक्री मई में 63,531 रही। यह आंकड़ा एक साल पहले की इसी अवधि में 70,795 रहा था, जो 10 प्रतिशत कम है, जबकि निर्यात मई 2023 (6,666 ) की तुलना में 12 प्रतिशत बढ़कर 7,479 हो गया था।