BYD ईमैक्स 7 भारत में कल होगी लॉन्च, जानिए क्या कुछ मिलेंगे फीचर
क्या है खबर?
चीनी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता BYD कल (8 अक्टूबर) को अपनी ईमैक्स 7 को भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है। इसे मौजूदा BYD e6 इलेक्ट्रिक MPV का फेसलिफ्ट मॉडल बताया जा रहा है।
BYD ईमैक्स 7 के लिए पहले ही बुकिंग खोली जा चुकी है, पहले 1,000 ग्राहकों को कंपनी वॉल चार्जर सहित 51,000 रुपये तक के फायदे भी दे रही है।
आइये जानते हैं आगामी BYD की इस इलेक्ट्रिक कार में क्या कुछ फीचर्स मिलेंगे।
डिजाइन
ऐसा होगा कार का लुक
डिजाइन की बात करें तो नई ईमैक्स 7 में नए पतले हेडलैंप, बंद ग्रिल और स्पोर्टी बंपर के साथ सामने की तरफ एक शार्प लुक मिलेगा, जबकि पीछे की तरफ नए टेल लैंप और बंपर होगा।
केबिन में बड़े अपडेट के तौर पर सीट्स की तीसरी पंक्ति जोड़ी गई है। e6 में 5 लोगों के बैठने की क्षमता है, जबकि इसमें 7 यात्री आराम से बैठ सकते हैं।
इसके अलावा दूसरी पंक्ति में बेंच या कैप्टन सीट्स का विकल्प मिलेगा।
फीचर
पैनोरमिक सनरूफ और बड़ी टचस्क्रीन मिलेगी
फीचर के मोर्चे पर यह इलेक्ट्रिक कार मौजूदा e6 से आगे होगी और पैनोरमिक सनरूफ और बड़ी सेंट्रल टचस्क्रीन के साथ आएगी।
इस गाड़ी में नए डिजाइन के डैशबोर्ड के साथ 12.8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और वेंटिलेशन फंक्शन के साथ लेदरेट सीट्स होंगी।
इसके अलावा यह लेटेस्ट कार 360-डिग्री सराउंड कैमरा, वायरलेस चार्जर, पावर्ड टेलगेट और कप होल्डर, एडजस्टेबल हेडरेस्ट और थ्री-पॉइंट सीट बेल्ट जैसी सुविधाओं से लैस होगी।
पावरट्रेन
अधिक रेंज के साथ आएगी ईमैक्स 7
इसके पावरट्रेन का अभी तक खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन संभावना है कि यह मौजूदा मॉडल से अधिक रेंज वाली बैटरी के साथ आएगी।
e6 में 71.7kWh बैटरी पैक मिलता है, जो एक बार चार्ज करने पर इसे 530 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है।
सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, ESC, EBD के साथ ABS, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और ADAS जैसी सुविधाएं मिलेंगी। इसकी कीमत e6 की शुरुआती 29.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक होगी।