मारुति सुजुकी फ्रोंक्स की बिक्री 1.5 लाख के पार, जानिए कितना समय लगा
दिग्गज कार निर्माता मारुति सुजुकी की प्रीमियम कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर फ्रोंक्स ने 14 महीने के भीतर 1.5 लाख बिक्री का कीर्तिमान स्थापित कर लिया है। नेक्सा डीलरशिप के माध्यम से बेची जाने वाली इस गाड़ी को 1 लाख बिक्री हासिल करने में 10 महीने लगे और इसमें 50,000 का आंकड़ा जोड़ने में महज 4 महीने लिये हैं। बता दें, पिछले साल अप्रैल में लॉन्च हुई मारुति सुजुकी फ्रोंक्स की रोजाना औसतन 475 से अधिक बिक्री होती है।
अप्रैल में बलेनो को बिक्री में पीछे छोड़ा
नेक्सा डीलरशिप पर अमूमन सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल मारुति सुजुकी बलेनो रहती है, लेकिन अप्रैल में फ्रोंक्स ने 14,286 की बिक्री दर्ज करते हुए इसे पछाड़ दिया। इस अवधि के दौरान बलेनो की 14,049 गाड़ियां बिकी थीं। पिछले महीने भी दोनों गाड़ियों की बिक्री में ज्यादा अंतर नहीं रहा। जहां फ्रोंक्स ने मई में 12,681 बिक्री दर्ज करने में सफलता हासिल की थी, जबकि बलेनो (12,842) की बिक्री इससे थोड़ी ही ज्यादा रही थी।
पिछले महीने लॉन्च हुआ था नया वेरिएंट
मारुति फ्रोंक्स में पिछले महीने मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प के साथ नया डेल्टा+ (O) वेरिएंट जोड़ा गया था, जिसे अतिरिक्त सुरक्षा सुविधाओं और नए फीचर्स के साथ अपडेट किया। इसमें 6 एयरबैग और एक पंचर मरम्मत किट की पेशकश की गई है, जबकि स्पेयर व्हील हटा दिया। साथ ही वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल और 4-स्पीकर साउंड सिस्टम मिलता है। इसकी शुरुआती कीमत 8.93 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।