वित्त वर्ष 2025 में कार बिक्री में 3-5 फीसदी बढ़ने का अनुमान, रिपोर्ट में किया दावा
चालू वित्त वर्ष 2025 में कार बिक्री में कम बढ़त मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है। रिपोर्ट में कहा है ऑर्डर बुक में कमी और एंट्री-लेवल वेरिएंट की कम मांग के कारण इस वित्तीय वर्ष में गाड़ियों की बिक्री 3-5 प्रतिशत की मध्यम दर से बढ़ने का अनुमान है। क्रेडिट रेटिंग एजेंसी केयरएज के अनुसार, वित्त वर्ष 2024 में बिकीं 90,432 इलेक्ट्रिक कारों की तुलना में 2025 में यह संख्या 1.3 से 1.5 लाख तक पहुंचने की उम्मीद है।
बिक्री बढ़ने में SUVs का रहा है अहम योगदान
केयरएज की रिपोर्ट में कहा है कि वित्त वर्ष 2022 और वित्त वर्ष 2023 में कोविड रिकवरी और नए मॉडल आने से कार सेल में अच्छी वृद्धि हुई थी। इसमें स्पाेर्ट्स यूटिलिटी वाहनों (SUVs) ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसे वित्त वर्ष 2022 में 41 प्रतिशत और वित्त वर्ष 2023 में 33.2 प्रतिशत की बढ़त मिली। वित्त वर्ष 2012 तक कुल बिक्री में SUVs की हिस्सेदारी 10-15 प्रतिशत थी, जो वित्त वर्ष 2013 से 2024 के बीच 15.51 प्रतिशत हो गई।
वित्त वर्ष 2024 में कार-वैन से आगे निकलीं SUVs
पिछले एक दशक से SUVs ने यात्री वाहनों में लगातार बेहतर प्रदर्शन किया है। वित्त वर्ष 2024 में पहली बार इनकी बिक्री छोटी कारों और वैन से अधिक रही। इनकी कुल कार बिक्री में 60 फीसदी हिस्सेदारी रही है। केयरएज की सहायक निदेशक आरती रॉय ने कहा, "नए मॉडल लॉन्च और SUV की मजबूत मांग के साथ-साथ वित्त वर्ष 2025 की दूसरी छमाही में ब्याज दरों में कटौती की संभावना से बिक्री की गति जारी रहने की उम्मीद है।"