
हुंडई अल्काजार की कुल बिक्री 1 लाख के पार, जानिए घरेलू बाजार में कितने मिले खरीदार
क्या है खबर?
दक्षिण कोरियाई हुंडई मोटर कंपनी की लोकप्रिय SUV अल्काजार ने 3 साल में 1 लाख की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है।
जून, 2021 में लॉन्च हुई इस गाड़ी की कुल बिक्री (घरेलू और निर्यात) 1.02 लाख रही है, जिसमें से 75,506 घरेलू बाजार में और 27,176 गाड़ियों विदेशों में भेजी गई।
हुंडई क्रेटा पर आधारित यह 3-पंक्ति वाली SUV अल्काजार की 36 महीने में चेन्नई के प्लांट में करीब 1.03 लाख गाड़ियों का उत्पादन किया गया है।
सर्वाधिक बिक्री
वित्त वर्ष 2023 में रही सर्वाधिक बिक्री
बिक्री के लिहाज से अल्काजार के लिए वित्त वर्ष 2023 सबसे अच्छा रहा, जिसमें 34 फीसदी की सालाना बढ़त के साथ कुल बिक्री 38,394 रही थी।
इसमें से 26,696 गाड़ियां भारत में बेची गई, जबकि 11,334 का निर्यात किया गया।
वित्त वर्ष 2024 में घरेलू बाजार में बिक्री 22 प्रतिशत घटकर 20,753 रह गई, वहीं निर्यात 4.49 प्रतिशत घटकर 10,825 रह गया। दूसरी तरफ वित्त वर्ष 2025 के पहले 2 महीनों (अप्रैल-मई) में कुल बिक्री 4,293 रही है।
अल्काजार फेसलिफ्ट
त्योहारी सीजन में आएगी अल्काजार फेसलिफ्ट
अल्काजार की बिक्री में इजाफा करने के लिए कंपनी इस SUV के फेसलिफ्ट मॉडल पर काम कर रही है, जिसे त्योहारी सीजन में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
हाल ही सामने आए टेस्ट म्यूल से पता चलता है कि इसमें क्रेटा फेसलिफ्ट से अगल फ्रंट लुक होगा, जिसमें सेंटा फे और पैलिसेड गाड़ियों की झलक मिलेगी। हालांकि, इंटीरियर क्रेटा से मिलता-जुलता हो सकता है।
हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट की शुरुआती कीमत 18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास हो सकती है।