Page Loader
कार का टायर खरीदते समय बरतें ये सावधानी, अनदेखी पड़ सकती है भारी 
गाड़ी का नया टायर खरीदते समय सावधानी बरतने की जरूरत होती है (तस्वीर: फ्रीपिक)

कार का टायर खरीदते समय बरतें ये सावधानी, अनदेखी पड़ सकती है भारी 

Mar 13, 2024
09:46 pm

क्या है खबर?

टायर कार के लिए बेहद जरूरी और सड़क के संपर्क में आने वाला एकमात्र पार्ट होता है। यह न सिर्फ कार के परफॉर्मेंस के लिए जिम्मेदार होते हैं, बल्कि ब्रेकिंग, हैंडलिंग, सेफ्टी और माइलेज पर भी असर डालते हैं। अगर, गाड़ी में खराब गुणवत्ता के टायर्स लगे होंगे, तो वे हादसे का कारण बन सकते हैं। ऐसे में नया टायर लेते समय पूरी सावधानी बरतने की जरूरत होती है। आइये जानते हैं टायर लेते समय किन बातों का ध्यान रखें।

टायर की साइज 

सही साइज के टायर का करें चयन 

नया टायर खरीदने से पहले उसकी साइज पर ध्यान देना जरूरी होता है। हमेशा उन्हीं टायर का चुनाव करें, जो कंपनी के निर्धारित मानकों के अनुरूप हों। ज्यादातर लोग ट्यूबलेस या ट्यूब वाले टायर के बीच चुनाव को लेकर परेशान रहते हैं।आपको बता दें कि ट्यूबलेस टायर सबसे बेहतर होता है। साथ ही सड़क पर बेहतर ग्रिप के लिए सही ट्रेड का चुनाव करना भी अहम होता है। टायर के ऊपर का डिजाइन या धारियों का पैटर्न ट्रेड कहलाता है।

गुणवत्ता 

टायर की गुणवत्ता से नहीं करें समझौता 

सही टायर का चुनाव करने से पहले उसके ब्रांड पर जरूर गौर करें। कम पैसे खर्च करने के चक्कर में कभी भी लोकल ब्रांड्स के टायर ना खरीदें। साथ ही हमेशा अच्छी गुणवत्ता के रबर वाला टायर ही चुनें। कंपनी की तरफ से टायर पर क्या गारंटी-वारंटी ऑफर की जा रही है, इसका भी ध्यान रखें। इसकी निर्माण तिथि जरूर चेक करें, ताकि ये पता चल जाये कि यह कितना पुराना है। 6 महीने से ज्यादा पुराना टायर ना खरीदें।