Page Loader
नया टायर खरीदते समय नहीं होगा कोई नुकसान, बस इन बातों का रखें ख्याल

नया टायर खरीदते समय नहीं होगा कोई नुकसान, बस इन बातों का रखें ख्याल

Oct 27, 2020
10:30 pm

क्या है खबर?

कार के टायर्स न सिर्फ उसे एक शानदार लुक देते हैं बल्कि उसकी अच्छी परफॉर्मेंस में भी अहम भूमिका निभाते हैं। यही कारण है कि लोग नई कार खरीदते समय उसके टायर पर काफी ध्यान देते हैं, लेकिन कुछ समय बाद टायर बदलवाते समय लापरवाही कर जाते हैं। कुछ लोगों को टायर की अधिक जानकारी नहीं होती है, इसलिए नया टायर खरीदते समय उन्हें नुकसान हो जाता है। इस कारण हमने यहां अच्छा टायर खरीदने के लिए टिप्स दी हैं।

#1

टायर के प्रकार का ध्यान रखें

कई बार लोग ट्यूबलेस टायर और ट्यूब वाले टायर्स के बीच कंफ्यूज हो जाते हैं। वे इस बात का फैसला नहीं कर पाते हैं कि उनकी कार के लिए कौन से टायर्स अच्छे हैं। ऐसी स्थिति में उन्हें दोनों टायर्स के फायदे और नुकसान के बारे में जानना चाहिए। दोनों के बीच क्या अंतर होता है, इसके बारे में पता करें और उसके बाद अपनी जरूरत और कार के अनुसार अच्छे टायरों का चुनाव करें।

#2

साइज को न करें नजरअंदाज

कुछ लोग टायर्स के प्रकार आदि चीजों के कारण उसके साइज को नजरअंदाज कर देते हैं, ऐसा करना बाद में उन्हें भारी पड़ता है। टायर का साइज कार के साइज पर निर्भर करता है। बड़ी गाडियों में बड़े और छोटी में छोटे टायर्स लगते हैं। कार की अच्छी परफॉर्मेंस के लिए टायर के साइज का ठीक होना जरूरी है। इससे कार को कंट्रोल करना भी आसान होता है। इसलिए पैसों की बचत के चक्कर में साइज को नजरअंदाज न करें।

#3

ब्रांड पर दें ध्यान

कुछ लोगों को लगता है कि अच्छे ब्रांड के टायर मंहगे होते हैं और उनमें ऐसी कोई खासियत नहीं होती है, लेकिन ऐसा नहीं है। ब्रांड के टायर न सिर्फ मंहगे होते हैं बल्कि उनकी क्वालिटी भी अच्छी होती है। इस बात का ध्यान रखते हुए कोशिश करें कि किसी अच्छे ब्रांड के टायर्स लें। इससे आपके पैसे तो अधिक खर्च हो जाएंगे, लेकिन आगे के लिए आपको आराम रहेगा।

#4

वारंटी के बारे में जानें

चाहे आप महंगे टायर खरीदें या फिर सस्ते, आपको कंपनी से उसकी वारंटी के बारे में पूछना चाहिए। किसी भी चीज की वारंटी होने से भविष्य में बहुत फायदा होता है। इस बात का ध्यान रखते हुए इस बारे में पता करें कि कंपनी टायर की वारंटी दे रही है या नहीं। वहीं कुछ कंपनियां एक साल की वारंटी तो देती हैं, लेकिन उसके लिए कई कंडीशन्स होती हैं। इसलिए पहले ही सारी चीजें पूछ लें, उसके अनुसार खरीदें।

#5

रबर की क्वालिटी देखें

रबर के अच्छे होने से टायर की लाइफ बढ़ाती है। टायर की रबर जितनी अच्छी होगी सड़क पर उसकी ग्रिप उतनी ही अच्छी होगी। साथ ही कार को कंट्रोल करने में भी आसानी होगी। इतना ही नहीं कार काफी स्मूथ चलेगी। इसके अलावा अगर रबर की क्वालिटी अच्छी होगी तो पंचर होने पर टायर कम डैमेज होगा। इन सभी बातों का ध्यान रखते हुए टायर खरीदना चाहिए। इससे आप फायदे में रहेंगे।