हुंडई की लग्जरी व्हीकल विंग जेनेसिस 2025 से बनाएगी सिर्फ इलेक्ट्रिक गाड़ियां
हुंडई मोटर की लग्जरी व्हीकल विंग जेनेसिस ने घोषणा की है कि वह 2025 से केवल इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) का निर्माण करेगी। इससे पहले जेनेसिस 2022 में ऑल-इलेक्ट्रिक G80 सैलून और GV60 क्रॉसओवर को बाजार में लॉन्च करेगी। इसके साथ ही कंपनी दोहरी विद्युतीकरण रणनीति पर भी काम करेगी, जिसमें फ्यूल सेल और बैटरी-इलेक्ट्रिक व्हीकल दोनो का निर्माण किया जाएगा। जानकारी के लिए जेनेसिस ने हाल ही में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार GV60 के डिजाइन को पेश किया था।
हाइड्रोजन फ्यूल सेल वाली गाड़ियां बनाएगी जेनेसिस
जेनेसिस की होल्डिंग कंपनी हुंडई वर्तमान में नेक्सो क्रॉसओवर बेचती है, जो हाइड्रोजन फ्यूल सेल वाली गाड़ी है और कंपनी ने वादा किया है कि आने वाले कुल सालों में हाइड्रोजन फ्यूल सेल कंपनी के विद्युतीकरण रणनीति में मुख्य भूमिका निभाएगी। लग्जरी व्हीकल विंग होने से यह स्वाभाविक है कि जेनेसिस भी इसे फॉलो करते हुए हाइड्रोजन फ्यूल सेल वाली लग्जरी गाड़ियां बनाएगी। कंपनी का लक्ष्य 2030 तक इसको पूरा करने का है।
2035 तक बनेगी कार्बन फ्री निर्माता कंपनी
अपने 2025 के ऑल इलेक्ट्रिक व्हीकल के लक्ष्य के आलवा जेनेसिस 2035 तक पूरी तरह से कार्बन फ्री निर्माता कंपनी बनने की कोशिश कर रही है। खास बात यह है कि जेनेसिस इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए समयसीमा निर्धारित करने वाली हुंडई ग्रुप की पहली ब्रांड बन गयी है। वर्तमान में ग्लोबल लेवल में ब्रांड के ऑल-इलेक्ट्रिक लाइन-अप में आठ मॉडल शामिल हैं और जेनेसिस की योजना है कि वह प्रति वर्ष चार लाख यूनिट्स बेच सकें।
भारत में कार लॉन्चिंग की है योजना
जेनेसिस भारत में अपने लग्जरी कार मॉडल्स के लिए बाजार तलाश रही है। जानकारी के मुताबिक जेनेसिस, अपनी G80 सेडान और GV80 SUV को भारत में लॉन्च कर सकती है। दोनों कारों को गुड़गांव में हुंडई इंडिया के नए हेडऑफिस के उद्घाटन के दौरान प्रदर्शित किया गया था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में G80 को तीन इंजन विकल्पों के साथ पेश किया गया है। इनमें 2.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन, 3.5 लीटर V6 पेट्रोल इंजन और 2.2 लीटर डीजल इंजन शामिल हैं।
हाल ही में दिखा जेनेसिस के पहले EV GV60 का लुक
लग्जरी व्हीकल विंग जेनेसिस ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक GV60 के डिजाइन को हाल ही में पेश किया है। GV60 जेनेसिस का पहला इलेक्ट्रिक वाहन (EV) है, जो GV80 और GV70 मॉडल के बाद जेनेसिस की तीसरी गाड़ी है। अनुमान है कि यह 58kWh और 77.8kWh बैटरी के साथ पेश की जा सकती है। GV60 में दो-सिग्नेचर क्वाड हेडलैंप्स के साथ लंबा क्लैमशेल हुड दिया गया है जो इसे कूपे स्टाइल में एक लग्जरी क्रॉसओवर बनाता है।