
भारत में लॉन्च हुई अप्रिलिया RS 660 बाइक, कीमत 13.4 लाख रुपये
क्या है खबर?
इटैलियन दोपहिया निर्माता कंपनी अप्रिलिया ने आखिरकार भारतीय बाजार में अपनी नई सुपरस्पोर्ट बाइक RS 660 को 13.39 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर लॉन्च कर दिया है।
कंपनी ने यह बाइक देशभर में मौजूद अपने डीलरशिप तक पहुंचना भी शुरू कर दिया है।
बाइक को आकर्षक स्पोर्ट्स डिजाइन के साथ बनाया गया है और इसमें कई इलेक्ट्रॉनिक राइडर मोड भी दिए गए है।
बाइक में 659cc का इंजन लगा है, जिसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
डिजाइन
मिलेंगे तीन रंगों के विकल्प
भारतीय बाजार में यह बाइक तीन रंगों के विकल्प के साथ लॉन्च हुई है, जिसमें लावा रेड, एसिड गोल्ड और ब्लैक एपेक्स रंग शामिल हैं।
बाइक के डिजाइन की बात करें तो अप्रिलिया RS 660 में एक मस्कुलर फ्यूल टैंक, एक राइडर सीट, एक अंडर-बेली एग्जॉस्ट सिस्टम, सुनहरे रंग का फ्रंट फोर्क्स और एक आकर्षक विंडस्क्रीन मौजूद है।
बाइक में कलर TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल, लाइटिंग के लिए फुल-LED सेटअप और डिजाइनर ऑरेंज कलर के अलॉय-व्हील्स भी दिए गए हैं।
इंजन
दमदार है बाइक का इंजन
अप्रिलिया RS 660 में 659cc का पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन मौजूद है।
यह इंजन 10,500rpm पर 101hp की पावर और 8,500rpm पर 67Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। बाइक के इंजन को नए अप्रिलिया क्विक शिफ्ट (AQS) गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
इसके अलावा RS 660 में अलग-अलग ट्रैक और सड़क की स्थिति के लिए बाइक में कम्यूट, डायनेमिक, इंडिविजुअल, चैलेंज और टाइम अटैक जैसे पांच राइडिंग मोड्स के विकल्प को शामिल किया गया है।
फीचर्स
इन फीचर्स के साथ लॉन्च हुई है बाइक
राइडर की सुरक्षा के लिए अप्रिलिया RS 660 में ट्रैक्शन कंट्रोल, इंजन ब्रेक कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल जैसी सुविधाएं दी गई हैं।
मोटरसाइकिल के सस्पेंशन की बात करें तो इसमें आगे की तरफ 41mm इनवर्टेड फ्रंट फोर्क्स और रियर एंड पर एक मोनो-शॉक यूनिट उपलब्ध है।
साथ ही साथ आगे की तरफ 320mm और पीछे की तरफ 220mm के साथ दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।
जानकारी
अप्रिलिया RR 660 की कीमत
भारत में, अप्रिलिया RR 660 की कीमत 13.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। वर्तमान में यह बाइक कुछ चुनिंदा डीलरशिप पर बुकिंग के लिए उपलब्ध है और इसकी डिलीवरी जल्द शुरू होने की उम्मीद है।