सामने आई ट्रायम्फ टाइगर 1200 की तस्वीरें, साल के अंत तक हो सकती है लॉन्च
ब्रिटिश ऑटोमेकर ट्रायम्फ भारत में इस साल के अंत तक अपनी 2022 टाइगर 1200 बाइक को लॉन्च कर सकती है। ऑटोमेकर ने इस बाइक की तस्वीरें जारी कर दी हैं । पिछले कुछ सालों में कंपनी की टाइगर बाइक भारतीय बाजार में काफी लोकप्रिय हुई है। तस्वीरों से बाइक के डिजाइन का पता चलता है। बाइक में नया फ्रेम और नया इंजन मिलेगा और दो वेरिएंट में उपलब्ध हो सकती है। आइये जानते है इस बाइक के बारे में।
मिलेगा फुल LED सेटअप
बाइक के डिजाइन की बात करें तो 2022 ट्रायम्फ टाइगर 1200 को स्टील ट्रेलिस फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक, अप-वर्ड एग्जॉस्ट सिस्टम, स्प्लिट-स्टाइल सीट और पारदर्शी विंडस्क्रीन दिए गए हैं। बाइक में फुल-LED लाइटिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और स्पोक व्हील्स भी उपलब्ध होंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार इस बाइक का व्हीलबेस छोटा है और मौजूदा मॉडल की तुलना में इसका वजन भी कम है।
1,160cc इंजन के साथ आएगी बाइक
ट्रायम्फ की टाइगर बाइक्स अपने दमदार इंजन और बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती हैं। आने वाली ट्रायम्फ टाइगर 1200 भी उसी इंजन द्वारा संचालित होगी जो स्पीड ट्रिपल 1200 बाइक में उपलब्ध है। ट्रायम्फ टाइगर 1200 को BS6 मानकों को पूरा करने वाला 1,160cc लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन के साथ पेश किया जाएगा। यह इंजन 180hp की पॉवर और 125Nm का टार्उक जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जायेगा।
मिलेंगे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक
बाइक के बेहतर संचालन के लिए स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक उपलब्ध है। राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए ट्रायम्फ स्पीड ट्विन बाइक में डुअल-चैनल ABS दिए गए है। इस बाइक में हमें तीन राइडिंग मोड रेन, रोड और एडवेंचर के साथ क्रूज़ कण्ट्रोल भी मिलेंगे। मोटरसाइकिल के सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए आगे की तरफ फ्रंट फोर्क्स और रियर एंड पर एडजस्टेबल प्रीलोड के साथ ट्विन शॉक एब्जॉर्बर दिए जायेंगे।
ट्रायम्फ टाइगर 1200: कीमत
नई ट्रायम्फ टाइगर 1200, इस साल के अंत में लॉन्च हो सकती है। इसके कीमत और उपलब्धता की जानकारी लॉन्च के बाद ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत लगभग 17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।