भारत में इलेक्ट्रिक वाहन और बैटरी बना सकती है निसान, तलाश रही संभावनाएं
जापानी कार निर्माता निसान मोटर कॉरपोरेशन ने भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण के लिए एक अध्ययन शुरू किया है। इसके तहत इलेक्ट्रिक वाहनों की बैटरी बनाने के लिए एक गीगाफैक्ट्री और भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण की संभावना पर अध्ययन कर रही है। अगर कंपनी को भारत में अपने इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण के लिए उचित परिस्थितियां मिलती हैं तो वह भारत में निर्माण कार्य शुरू कर सकती है। आइये, पूरी खबर जानते हैं।
अध्ययन में लगेगा इतना समय
निसान के ग्लोबल COO अश्विनी गुप्ता ने पत्रकारों को बताया कि करीब तीन महीने पहले शुरू हुए इस अध्ययन के एक साल के भीतर पूरा होने की संभावना है। अगर इसका रिजल्ट पॉजिटिव रहता है तो भारत में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण किया जाएगा। हालांकि, अध्ययन के निष्कर्ष के संभावना दर के आधार पर कंपनी भारत में अपने इलेक्ट्रिक वाहनों के प्लान पर निर्णय लेगी।
UK में भी हुई है गीगाफैक्ट्री की घोषणा
कंपनी ने गुरुवार को ब्रिटेन के संदरलैंड में भी एक माइक्रोग्रिड के साथ गीगाफैक्ट्री लगाने की घोषणा की थी, जो निसान और उसके वेंडरो को क्लीन एनर्जी की आपूर्ति करेगी। इसके बाद कंपनी का पूरा ध्यान भारत में फैक्ट्री लगाने पर होगा।
इलेक्ट्रिक वाहन प्लांट को लोकल करने की है जरूरत-COO
गुप्ता का मानना है कि भारत को इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए पूरी तरह से नॉक डाउन यूनिट (CKD) या पूरी तरह से निर्मित यूनिट्स (CBU) द्वारा ऑपरेशन के बारे में नहीं सोचना चाहिए। निसान मैग्नाइट और रेनो क्विड की तरह इलेक्ट्रिक वाहनों को पूरी तरह से लोकल करने की जरूरत है। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों के प्लांट को भी निर्यात करने की स्थिति में भी होना चाहिए।
जल्द आ सकती है निसान की नई इलेक्ट्रिक कार
जानकारी के मुताबिक निसान अपनी पार्टनर मित्सुबिशी के साथ मिलकर एक छोटी इलेक्ट्रिक K कार विकसित करने वाली है और उस मॉडल को भारत में लॉन्च करने पर विचार किया जा सकता है। इससे पहले निसान इंडिया ने भारत में काफी सफलता पाने के बाद अपनी कार मैग्नाइट को तीन विदेशी बाजारों मे बेचने का प्लान बनाया था और अब इसे इंडोनेशिया, दक्षिण अफ्रीका और नेपाल में निर्यात किया जा रहा है।