निसान मैग्नाइट के टर्बो पेट्रोल इंजन वाले सभी वेरिएंट्स हुए महंगे, कीमतें 30,000 रुपये बढ़ी
ऑटो कंपनी निसान ने अपनी लोकप्रिय कॉम्पैक्ट SUV मैग्नाइट के टर्बो पेट्रोल इंजन वाले वेरिएंट्स के दाम बढ़ा दिए हैं। अब ग्राहकों को इसके टर्बो वेरिएंट्स को खरीदने के लिए 30,000 रुपये अधिक का भुगतान करना होगा। बता दें कि इसे देश में काफी पसंद किया जा रहा है और यही कारण है कि कंपनी ने पिछले महीने धमाकेदार बिक्री की और पिछले साल की अपेक्षा अपनी बिक्री में 313 प्रतिशत का इजाफा दर्ज किया है। आइये, नई कीमतें जानें।
इस साल दूसरी बार बढ़ाए गए दाम
ऐसा पहली बार नहीं है, जब निसान ने मैग्नाइट के दाम में बढ़ोतरी की है। दिसंबर, 2020 में लॉन्च के बाद से नए साल में यह दूसरी बार है, जब इसकी कीमतों में इजाफा किया गया है। कीमत बढ़ने के बाद भी इसकी बिक्री पर कोई खास असर देखने को नहीं मिला। खबरों के अनुसार जनवरी, 2020 तक इसकी 38,000 यूनिट्स की बुकिंग हुई थी और फरवरी की शुरुआत तक यह आंकड़ा 40,000 के पार पहुंच गया था।
क्यों किया जा रहा इतना पसंद?
मैग्नाइट को पसंद किए जाने के कई कारण हैं। कम कीमत में अच्छे फीचर्स वाली कॉम्पैक्ट SUV होने के कारण इसे भारत में काफी पसंद किया जा रहा है। इसमें रूफ रेल जैसे फीचर भी दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें सामने की तरफ क्रोम ग्रिल लगा हुआ है। निसान मैग्नाइट का 2,500mm का व्हीलबेस और 205mm का ग्राउंड क्लीयरेंस है। यह नई कार रियर विंडो वाइपर और डिफॉगर के साथ-साथ पावर विंडोज जैसे फीचर से लैस है।
केबिन भी है शानदार
निसान की मैग्नाइट के केबिन में फैब्रिक अपहोल्स्ट्री के साथ मल्टी फंक्शन पावर स्टीयरिंग व्हील भी लगा हुआ है। साथ ही कनेक्टिविटी के लिए इस कार में ब्लूटूथ जैसे फीचर दिए गए हैं। इतना ही नहीं, इसका केबिन 8.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल से लैस है, जो एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करता है। वहीं, सुरक्षा के लिए इसमें डुअल एयरबैग्स, क्रूज कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटर सिस्टम और 360 डिग्री व्यू कैमरा लगा है।
कार में दिया गया दमदार इंजन
इसमें BS6 मानकों को पूरा करने वाला 999cc का 1.0 लीटर का HRA टर्बो चार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 5000rpm पर 98.63bhp की पावर और 2800-3600rpm पर 160nm का टॉर्क देने में सक्षम है। यह इंजन पांच स्पीड मैनुअल और CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। जानकारी के मुताबिक, यह 20.0 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है। बता दें कि टर्बो इंजन के साथ यह आठ वेरिएंट्स में आती है।
क्या है नई कीमतें?
निसान मैग्नाइट के टर्बो पेट्रोल इंजन के शुरुआती वेरिएंट XL की कीमत अब 30,000 रुपये बढ़ने के बाद 7.29 लाख रुपये हो गई है। वहीं, अब इसका XV वेरिएंट 7.98 लाख रुपये, XV P वेरिएंट 8.75 लाख रुपये, XP (O) वेरिएंट 8.85 लाख रुपये, XL CVT 8.19 लाख रुपये, XV CVT 8.88 लाख रुपये, XV P CVT 9.65 लाख रुपये और टॉप वेरिएंट XV P (O) CVT 9.75 लाख रुपये में उपलब्ध है।