भारत में लॉन्च हुई रेट्रो-स्टाइल बाइक यामाहा FZ-X, पहले बुकिंग करने पर मिल रहे तोहफे
क्या है खबर?
दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी यामाहा ने भारतीय बाजार में अपनी नई स्पोर्ट्स बाइक FZ-X लॉन्च कर दी है।
149cc नियो रेट्रो-स्टाइल वाली यह मोटरसाइकिल एक स्पोर्टी कम्यूटर बाइक के रूप में भारत में लाई गई है।
कंपनी ने FZ-X को दो वेरिएंट्स के साथ उतारा है। इसमें स्टैंडर्ड वेरिएंट और नियो रेट्रोल कम्यूटर बाइक को रखा गया है।
इसकी डिलीवरी भी इसी महीने से शुरू होने जा रही है।
तो आइए जानते है यामाहा FZ-X के बारे में।
जानकारी
पहली 200 बुकिंग पर है ये शानदार तोहफा
भारत में यामाहा के चुनिंदा डीलरों ने इस मोटरसाइकिल की लॉन्च से पहले ही बुकिंग प्रक्रिया शुरू कर दी थी। डीलर 1,000 रुपये से लेकर 5,000 रुपये तक की रिफंडेबल टोकन राशि लेकर प्री-बुकिंग कर रहे थे।
हालांकि, अब आधिकारिक तौर पर यामाहा ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है और पहले 200 ग्राहकों को यामाहा ऑरिजिनल कैसियो जी-शॉक वॉच दी जाएगी।
इसके अलावा कंपनी ने नए फसीनो 125 और Ray-ZR के अपडेटेड वर्जन को भी पेश किया है।
इंजन
ABS के साथ हुई है लॉन्च
इसमें 149cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन है, जिसमें 7,250 rpm पर 12.4 bhp का अधिकतम पावर आउटपुट और 5,500 rpm पर 13.3 nm का पीक टॉर्क जनरेट होगा।
इसका फ्रेम यामाहा FZ मॉडल जैसा ही है। FZ-X की कर्ब वेट 139 किलोग्राम है और इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
इसके अतिरिक्त FZ-X को फुल-डिजिटल कंसोल और सिंगल-चैनल ABS स्टैंडर्ड के साथ पेश किया गया है।
फीचर्स
स्मार्टफोन ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लैस है FZ-X
इसमें फीचर्स के तौर पर डे-टाइम रनिंग लाइट (DRL) के साथ LED हेडलाइट, पावर सॉकेट के साथ एक नया डिजाइन, नेगेटिव LCD कंसोल और एक LED टेललाइट शामिल हैं।
बाइक में साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ स्विच, बॉश से सिंगल-चैनल ABS और 17 इंच के पहियों पर ब्लॉक पैटर्न ट्यूबलेस टायर भी मिलते हैं।
FZ-X तीन आकर्षक रंगों मैटेलिक ब्लू, मैट कॉपर और मैट ब्लैक में उपलब्ध है।
इसके अलावा बाइक में स्मार्टफोन ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे डिजिटल फीचर्स भी है।
जानकारी
इन कीमतों के साथ आएगी बाजार में
FZ-X दो वेरिएंट के साथ पेश की गई है, जिसमें स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 1,16,800 रुपये (एक्स-शोरूम) है, जबकि FZ-X ब्लूटूथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 1,19,800 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध है। इस तरह डिजिटल फीचर के लिए आपको 3,000 रुपये अतिरिक्त लगेंगे।