रेनो किगर या निसान मैग्नाइट? बेहतर विकल्प जानने के यहां से जानें सारे फीचर्स
रेनो ने हाल ही में कॉम्पैक्ट SUV किगर लॉन्च की है। इसका मुकाबला निसान की कॉम्पैक्ट SUV मैग्नाइट से हो रहा है। निसान मैग्नाइट को काफी पसंद किया जा रहा है। हालांकि, अब रेनो किगर के आने से इसकी बिक्री पर असर पड़ सकता है। अच्छी और किफायती कॉम्पैक्ट SUV खरीदने के इच्छुक ग्राहक इन दोनों के बीच काफी कंफ्यूज हो रहे हैं। उनके कंफ्यूजन को दूर करने के लिए हमने यहां इनके बारे में विस्तार में बताया है।
दोनों कारों का व्हीलबेस है समान
रेनो किगर और निसान मैग्नाइट का व्हीलबेस 2,500mm का और ग्राउंड क्लीयरेंस 205mm का है। इन दोनों कारों को CMF-A प्लस प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। रेनो किगर की लम्बाई 3,991mm और निसान मैग्नाइट की लम्बाई 3,994mm है। बता दें कि दोनों कारों में 16 इंच के एलॉय व्हील लगाए गए हैं। हालांकि, रेनो किगर में अधिक बूट स्पेस दिया गया है। इसका बूट स्पेस 405 लीटर और निसान मैग्नाइट का बूट स्पेस 336 लीटर है।
केबिन्स हैं इन सुविधाओं से लैस
निसान की मैग्नाइट और रेनो किगर में LED हैडलैंप्स के साथ LED डे टाइम रनिंग लाइट्स लगाई गई हैं। इसके साथ ही इनके केबिन्स में ऐपल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करने वाला 8.0 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम भी लगाया गया है। साथ ही दानों कारें क्लाइमेट कंट्रोल और फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स से लैस हैं, लेकिन निसान मैग्नाइट में क्रूज कंट्रोल भी दिया गया है। यह फीचर किगर में उपलब्ध नहीं है।
सुरक्षा के लिए दिए गए ये फीचर्स
दोनों ही कारों में यात्रियों की सुरक्षा के लिए कई फीचर्स दिए गए हैं। जहां रेनो किगर में चार एयरबैग्स लगे हैं। वहीं, निसान मैग्नाइट में केवल दो एयरबैग्स दिए गए हैं। इसके अलावा दोनों कारें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल के साथ-साथ टायर प्रेशर मॉनिटर जैसे सेफ्टी फीचर्स से लैस हैं। दोनों ही कारें EBD के साथ एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) से लैस हैं। हालांकि, रेनो किगर में पार्किंग कैमरा और निसान मैग्नाइट में 360 डिग्री कैमरा दिया गया है।
दोनों में दिए गए ये इंजन्स
रेनो किगर और निसान मैग्नाइट दोनों ही कारें दो इंजन ऑप्शन्स में उपलब्ध हैं। दोनों में BS6 कंप्लायंट 1.0 लीटर का पेट्रोल और टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। पेट्रोल इंजन 72bhp की पावर के साथ-साथ 96Nm का टॉर्क देता है। वहीं, टर्बो इंजन 100bhp का अधिकतम पावर के साथ 160Nm का अधिकतम टॉर्क देने में सक्षम है। ये इंजन पांच स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक और CTV गियरबॉक्स से लैस हैं। इंजन के मामले में दोनों कारें बिल्कुल सामन हैं।
क्या है कीमत?
कम पैसे में कॉम्पैक्ट SUV खरीदने की इच्छा रखने वालों के लिए रेनो किगर बेहतर ऑप्शन है क्योंकि इसकी शुरुआती कीमत 5.45 लाख रुपये और टॉप मॉडल की कीमत 9.55 लाख रुपये है। वहीं, निसान मैग्नाइट की कीमत 5.49-9.55 लाख रुपये के बीच में है।