भारत में निसान मैग्नाइट ने पार किया 40,000 बुकिंग का आंकड़ा, कंपनी ने बढ़ाया प्रोडक्शन
क्या है खबर?
ऑटोमोबाइल कंपनी निसान की सब कॉम्पैक्ट SUV को भारतीय बाजार में काफी पसंद किया जा रहा है। यही कारण है कि यह बिक्री की मामले में कई रिकॉर्ड बना रही है।
दिसंबर में लॉन्च होने के बाद अब तक इसकी 40,000 यूनिट्स की बुकिंग हो चुकी है।
इससे पहले आई खबरों के अनुसार जनवरी तक इसकी 32,800 यूनिट्स बुक हो चुकी थीं।
इतना ही नहीं, लॉन्च के महज पांच दिनों के भीतर ही 5,000 निसान मैग्नाइट बुक हो गई थी।
बयान
फरवरी की शुरुआत में ही कर चुकी यह आंकड़ा पार- MD
कारएंडबाइक के अनुसार निसान इंडिया के मैनजिंग डायरेक्टर राकेश श्रीवास्तव के बताया कि कार ने फरवरी की शुरुआत में ही 40,000 बुकिंग का आंकड़ा पार कर लिया था।
इसकी लोकप्रियता के कारण इसे अभी बुक करने पर इसकी डिलीवरी के लिए ग्राहकों को लगभग छह महीने तक का इंतजार करना पड़ रहा है।
वेटिंग पीरियड कम करने के लिए कंपनी ने अपने तमिलनाडु प्लांट में इसका प्रोडक्शन बढ़ा दिया है।
निसान मैग्नाइट को पसंद करने के कई कारण हैं।
डिजाइन
कार को दिया गया स्पोर्टी लुक
अगर निसान मैग्नाइट के डिजाइन की बात करें तो इसे स्पोर्टी लुक दिया गया है।
इसमें क्रोम ऑक्टेगोनल ग्रिल, सिल्वरड स्किड प्लेट, रियर विंडो वाइपर, पावर एंटीना और रियर स्पॉइलर उपलब्ध है।
बेहतर लाइटिंग के लिए इसमें एडस्टेबल प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs), LED फॉग लाइट और रैप अराउंड LED टेललाइट्स लगी हैं।
इसके अलावा कार बैल्क आउट बी पिलर्स, ORVM और 16 इंच के एलॉय व्हील्स से लैस है।
केबिन
इन फीचर्स से लैस है केबिन
निसान मैग्नाइट का केबिन भी शानदार है। इसमें फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील, पावर विंडो, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर और कीलेस एंट्री फंक्शन के साथ-साथ पांच लोगों के बैठने की जगह दी गई है।
यह एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाले 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल और छह स्पीकर से लैस है।
इसमें सुरक्षा के लिए डुअल एयरबैग्स, क्रूज कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटर सिस्टम और 360 डिग्री व्यू कैमरा दिया गया है।
इंजन
कार में दिए गए दो इंजन ऑप्शन्स
निसान की यह सब कॉम्पैक्ट SUV मैग्नाइट BS6 मानकों को पूरा करने वाले दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन्स में उपलब्ध है।
इसमें दिया गया 1.0 लीटर का नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन 71bhp की अधिकतम पावर के साथ-साथ 96Nm का अधिकतम टॉर्क देने में सक्षम है।
वहीं, इसका 1.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन 99bhp की अधिकतम पावर और 160Nm का अधिकतम टॉर्क देता है।
ये इंजन्स पांच स्पीड मैनुअल और CTV ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आते हैं।
जानकारी
क्या है कीमत?
जनवरी, 2021 में इसकी कीमतों में इजाफा किया गया है। नवीनतम कीमत के अनुसार इसके बेस मॉडल के दाम भारत में 5.49 लाख रुपये और टॉप वेरिएंट के दाम 9.59 लाख रुपये है। ये दोनों कीमतें दिल्ली एक्स शोरुम की हैं।