
मारुति के बाद हीरो ने भी बढ़ाए दाम, 1 जुलाई से लागू हो रही नई कीमतें
क्या है खबर?
भारत में एक के बाद एक ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने उत्पादों के दाम बढ़ा रही हैं। इस लिस्ट में मारुति के बाद अब हीरो मोटोकॉर्प का नाम जुड़ गया है।
कंपनी ने 1 जुलाई, 2021 से अपनी मोटसाइकिलों और स्कूटर्स के दाम में बढ़त का ऐलान किया है।
अनुमान है कि इस बढ़त के साथ वाहनों की कीमत में 3,000 रुपये तक का इजाफा हो जाएगा।
इसलिए अगर आप भी हीरो की टू-व्हीलर्स खरीदना चाहते है तो इसी महीने खरीद लें।
कारण
इस वजह से बढ़ रही है कीमतें
इनपुट लागत में बढ़ोतरी और कमोडिटी की चीजों की लगातार बढ़ती कीमतों के चलते कंपनी ने यह फैसला किया है।
कोरोना महामारी से पूरे ऑटोमोबाइल सेक्टर को नुकसान उठाना पड़ा है, जिससे उन पर काफी बोझ पड़ रहा है।
इसलिए कंपनी ने कहा कि कमोडिटी कीमतों में लगातार होती बढ़त की भरपाई के लिए कीमतों को बढ़ाना आवश्यक हो गया है। साथ ही यह बढ़त अलग-अलग मॉडल और बाजार पर निर्भर करेगी।
जानकारी
इससे पहले भी बढ़ चुके हैं दाम
इससे पहले हीरो ने अप्रैल महीने में अपने टू-व्हीलर्स की कीमतों में 2,500 रुपये तक का इजाफा किया था।
कंपनी ने इसका जिम्मेदार कच्चे माल की कीमतों में लगातार हो रहे इजाफे को ठहराया था।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि मई 2021 में कंपनी की मासिक बिक्री में 50.83 प्रतिशत की गिरावट आई थी और अब कीमतों में बढ़ोतरी से कंपनी की बिक्री पर इसका और असर पड़ सकता है।
सेल्स रिपोर्ट
कंपनी की बिक्री में हो रही गिरावट
कंपनी की सेल्स रिपोर्ट की बात करें तो कंपनी ने मई 2021 में 1,83,044 दोपहिया वाहनों की बिक्री की थी, जो पिछले साल की तुलना से 62.44 प्रतिशत अधिक है।
जबकि, MoM रिपोर्ट की बात करें तो यह अप्रैल 2021 में बेची गई 3,72,285 यूनिट्स की तुलना में 50.83 प्रतिशत कम है, जिससे कंपनी पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है।
बता दें कि कोरोना के बाद हीरो ने 24 मई से कारखानों में उत्पादन को फिर से शुरू किया है।
जानकारी
मारुति भी बढ़ा चुकी है कीमतें
हाल ही में कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने एक बयान जारी कर अपने वाहनों के मूल्यों में इजाफा करने की घोषणा की है।
यह साल की दूसरी तिमाही से लागू होगा। हालांकि, अभी किस मॉडल के दाम में कितनी बढ़ोतरी होगी इसकी जानकारी नहीं दी गई है, पर इसमें कई मॉडलों को शामिल किया गया है।
कंपनी ने कहा कि पिछले एक साल में अलग-अलग इनपुट लागतों में बढ़ोतरी की वजह से दाम बढ़ाए जा रहे है।