मर्सिडीज-बेंज की आक्रामक योजना, इस साल देश में उतारेगी 12 गाड़ियां
क्या है खबर?
लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज ने सोमवार को मर्सिडीज-बेंज GLS के लॉन्चिंग इवेंट में भारतीय बाजार को लेकर अपनी योजनाओं का खुलासा किया है।
कंपनी इस साल देश में 12 लग्जरी गाड़ियां लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसमें 3 इलेक्ट्रिक गाड़ियां भी शामिल होंगी। कंपनी के आगामी 6 से अधिक मॉडलों की कीमत 1.5 करोड़ रुपये से ज्यादा होगी।
नई मर्सिडीज GLS इस लिस्ट के तहत देश में लॉन्च होने वाली पहली कार है।
#2 और #3
नई मर्सिडीज-बेंज GLA और मर्सिडीज-बेंज GLB
मर्सिडीज-बेंज अपनी GLA SUV इस महीने के अंत तक लॉन्च कर सकती है। इसमें हाइब्रिड तकनीक के साथ 1.3-लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा। देश में इस गाड़ी की कीमत करीब 55 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।
मर्सिडीज-बेंज अपनी GLB SUV को भी अपडेट करने वाली है, जिसे फरवरी में लॉन्च किया जा सकता है। 1.3-लीटर का टर्बो पेट्रोल और 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलेगा। इसकी कीमत करीब 65 लाख रुपये के आस-पास होगी।
#4 और #5
नई मर्सिडीज-बेंज CLE कूपे और मर्सिडीज-बेंज GLC कूपे
मर्सिडीज-बेंज अपनी नई CLE कूपे को मार्च, 2024 में लॉन्च करेगी। इस गाड़ी को 48V माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक के साथ 6-सिलेंडर 3.0-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ लाया जाएगा। इसकी कीमत करीब 1.10 करोड़ रुपये होगी।
मर्सिडीज-बेंज की नई GLC SUV की लॉन्चिंग का ग्राहकों को बेसब्री से इंतजार है। कंपनी इस गाड़ी को इसी अप्रैल में लॉन्च करेगी। GLC में 2.0-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम मिलेगा। इसकी कीमत करीब 70 लाख रुपये होगी।
#6 और #7
मर्सिडीज-बेंज EQA और मर्सिडीज-बेंज EQS
मर्सिडीज-बेंज EQA इस साल की कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक SUV होगी। इसे मई में लॉन्च किया जाएगा। इस इलेक्ट्रिक कार में 70.7kWh का बैटरी पैक मिलेगा, जिसकी मदद से यह फुल चार्ज में 600 किलोमीटर तक चलेगी। इसकी कीमत 1.6 करोड़ रुपये होगी।
मर्सिडीज ने अपनी ऑल-इलेक्ट्रिक कार EQS को भी इसी साल जून में लॉन्च करने वाली है। पहला इसमें 90kWh का बैटरी पैक मिलेगा, जबकि दूसरा 107kWh बैटरी पैक मिलेगा। इसकी कीमत 1.75 करोड़ रुपये के आस-पास होगी।
#8 और #9
मर्सिडीज-बेंज V-क्लास और मर्सिडीज-बेंज E-क्लास
मर्सिडीज-बेंज अपनी V-क्लास MPV को जून में लॉन्च कर सकती है। कंपनी इसे 4 ट्रिम्स- EQV V-क्लास, V-क्लास मार्को पोलो, ईवीटो और वीटो में उतारेगी। इसमें 2.0-लीटर का ट्विन-टर्बोचार्ज्ड, इनलाइन-फोर इंजन मिल सकता है। इसकी कीमत 1 से 1.5 करोड़ रुपये के बीच होगी।
मर्सिडीज-बेंज इस साल के अंत तक अपनी E-क्लास सेडान को भी अपडेट करने वाली है। इसमें 2.0-लीटर के पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा और इसकी कीमत करीब 70 लाख रुपये के आस-पास होगी।
#10 और #11
मर्सिडीज-बेंज AMG GT और मर्सिडीज-बेंज मेबैक EQS 680
मर्सिडीज अपनी 2024 मर्सिडीज-AMG GT को इस साल सितंबर तक लॉन्च करने वाली है। 4.0-लीटर पावरफुल ट्विन-टर्बो V8 इंजन दिया गया है। यह गाड़ी करीब 316 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम होगी और इसकी कीमत करीब 3.5 करोड़ रुपये के आस-पास होगी।
साथ ही कंपनी अपनी मर्सिडीज-बेंज मेबैक EQS 680 को भी इसी साल लॉन्च करेगी। सिंगल चार्ज में यह 700 किलोमीटर दूरी तय करेगी। इसकी कीमत करीब 2 करोड़ रुपये के आस-पास होगी।
जानकारी
नई मर्सिडीज-बेंज CLE
कंपनी साल के अंत तक अपनी नई मर्सिडीज-बेंज CLE को भी लॉन्च करेगी। इसमें 6 सिलेंडर वाला डीजल और पेट्रोल इंजन मिलेगा। इसकी टॉप स्पीड करीब 200 किमी/घंटे होगी और इसकी कीमत 1.5 करोड़ रुपये के आस-पास होने की उम्मीद है।