मर्सिडीज-AMG GLA 45 S 4मेटिक प्लस फेसलिफ्ट से उठा पर्दा, मिलते हैं ये फीचर
मर्सिडीज-AMG ने वैश्विक स्तर पर अपनी GLA 45 S 4मेटिक प्लस कॉम्पैक्ट परफॉर्मेंस SUV का नया माॅडल पेश किया है। यह गाड़ी फिलहाल अन्तरराष्ट्रीय बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी और अगले साल भारत में दस्तक दे सकती है। लग्जरी कार में 3 नए अलॉय व्हील विकल्प दिए हैं, जिसमें बाइकलर मैट ब्लैक में 19-इंच 10-स्पोक व्हील के साथ हाई-ग्लॉस बर्निश्ड सतह, 20-इंच 5-ट्विन-स्पोक व्हील के साथ 21-इंच के मल्टी-स्पोक या क्रॉस-स्पोक व्हील शामिल हैं।
ऐसा है नई GLA 45 S का लुक
नई मर्सिडीज-AMG GLA 45 S में नए डिजाइन का फ्रंट एप्रन, बोनट पर AMG लोगो, LED हेडलाइट्स और LED टेललाइट की सुविधा दी गई है। इसमें मल्टीबीम LED मुख्य हेडलाइट्स में अपग्रेड करने का विकल्प भी दिया है। कार के साइड में बॉडी-कलर व्हील आर्च मिलते हैं, जो पिछले ब्लैक डिजाइन से अलग हैं। लेटेस्ट कार के केबिन में AMG परफॉर्मेंस स्टीयरिंग व्हील, नया MBUX इंफोटेनमेंट सिस्टम, अतिरिक्त USB-C पोर्ट, स्पोर्ट्स सीट्स के साथ AMG परफॉर्मेंस सीट्स का विकल्प मिलेगा।
इस गाड़ी में मिलता है शक्तिशाली इंजन
कार में AMG 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर, टर्बो इंजन मिलता है, जिसमें AMG स्पीडशिफ्ट DCT 8-स्पीड ड्यूल-क्लच ट्रांसमिशन 415bhp की पावर जनरेट करता है। यह कॉम्पैक्ट SUV लगभग 4.3 सेकेंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और 270 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ने में सक्षम है। फेसलिफ्ट मॉडल में मानक के रूप में रेस मोड दिया गया है और यह ऑल-व्हील-ड्राइव AMG परफॉर्मेंस 4मेटिक के साथ AMG टॉर्क कंट्रोल सिस्टम से लैस है।