Page Loader
2024 मर्सिडीज-AMG GT कूपे से उठा पर्दा, इन फीचर्स के साथ दस्तक देगी यह कार  
मर्सिडीज-AMG GT कूपे से उठा पर्दा (तस्वीर: मर्सिडीज)

2024 मर्सिडीज-AMG GT कूपे से उठा पर्दा, इन फीचर्स के साथ दस्तक देगी यह कार  

लेखन अविनाश
Aug 19, 2023
12:08 pm

क्या है खबर?

लग्जरी कार कंपनी मर्सिडीज ने वैश्विक बाजार में अपनी 2024 मर्सिडीज-AMG GT कार पेश कर दी है। यह एक हाई-परफॉरमेंस 2+2 सीटर ग्रैंड टूरर कार है, जिसमें 4MATIC+ ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम है। कंपनी ने इसे GT-55 और GT-63 वेरिएंट में पेश किया है। दोनों वेरिएंट में V8 इंजन और 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिए गए हैं। यह गाड़ी करीब 316 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम होगी। आइये जानते हैं कि इस कार में क्या कुछ फीचर्स मिलेंगे।

डिजाइन

कूपे लुक में आएगी नई मर्सिडीज-AMG GT

लग्जरी कार 2024 मर्सिडीज-AMG GT कूपे में ढलान वाली छत, नए हुड, क्रोम फिनिश ग्रिल, चौड़े एयर वेंट और स्वेप्ट बैक हेडलाइट्स दी गई हैं। इसमें ब्लैक बी-पिलर्स, ORVMs और डिजाइनर मल्टी-स्पोक 21-इंच के अलॉय व्हील्स को भी शामिल किया गया है। पीछे की तरफ इसमें ट्विन एग्जॉस्ट टिप्स और रैप-अराउंड LED टेललैंप्स दिए गए हैं। डायमेंशन की बात करें तो यह कार 5044mm लंबी, 1446mm ऊंची और 1913mm चौड़ी है, वहीं इसका व्हीलबेस 2945mm है।

इंजन

मर्सिडीज-AMG GT में मिलेगा पावरफुल V8 इंजन

मर्सिडीज-AMG की GT कूपे में मौजूदा मॉडल की तरह 4.0-लीटर पावरफुल ट्विन-टर्बो V8 इंजन दिया गया है। यह इंजन बेस AMG GT-55 कूपे वेरिएंट में 469hp की पावर, जबकि रेंज-टॉपिंग AMG GT-63 में 577hp पावर जनरेट करने में सक्षम है। जानकारी के अनुसार, यह कार 2.9 सेकंड में 0-100 किलोमीटर/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और यह 316 किलोमीटर/घंटा की टॉप स्पीड से चल सकती है। ट्रांसमिशन को सरल बनाने के लिए इसमें 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी मिल सकता है।

फीचर्स

इन फीचर्स से लैस होगी मर्सिडीज-AMG GT

मर्सिडीज-AMG GT कूपे में प्रीमियम सीटों के साथ शानदार और आरामदायक केबिन दिया गया है, जिसमें सनरूफ, एंबियंट लाइटिंग, पावर्ड फ्रंट सीट, नए सेंटर कंसोल और टच-सेंसिटिव स्विच के साथ 3-स्पोक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इसमें 12.3 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और फिंगरप्रिंट रीडर के साथ 11.9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी है। यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए कार में कई एयरबैग और ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम को भी जोड़ा गया है।

जानकारी

क्या होगी इसकी कीमत?

भारतीय बाजार में नई मर्सिडीज-AMG GT कूपे की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस गाड़ी की कीमत करीब 3.5 करोड़ रुपये के आस-पास होगी।

न्यूजबाइट्स प्लस

इसी साल लॉन्च हुई है मर्सिडीज-AMG E53

जनवरी, 2023 में मर्सिडीज-AMG ने भारतीय बाजार में मर्सिडीज-AMG E53 4मैटिक+ कैब्रियोलेट कार लॉन्च की थी। यह एक कन्वर्टेबल लग्जरी कार है। इसमें लेटेस्ट फीचर्स के साथ 4-सीटर केबिन मौजूद है। इस गाड़ी की टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटे है। कार में AMG-एक्सक्लूसिव कई नए फीचर्स दिए गए हैं, जिसमें ट्रेडमार्क ग्रिल और एक नया फ्रंट स्प्लिटर शामिल है। देश में इस गाड़ी को 1.3 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया गया था।