मर्सिडीज-बेंज ने पेश की नई CLE कूपे, अलगे साल भारत में देगी दस्तक
मर्सिडीज-बेंज ने अपनी नई CLE कूपे को पेश कर दिया है। नई CLE लग्जरी कार का फेसिया C-क्लास के फ्रंट-एंड से काफी हद तक मिलता-जुलता है, जिसमें वैसी ही ग्रिल और हेडलाइट्स दी गई हैं। साथ ही इसमें सिग्नेचर LED DRLs, किनारों के नीचे एक सेगमेंट शोल्डर लाइन, बूट ढक्कन के किनारे तक रूफ लाइन नजर आती है। इस लेटेस्ट कार में एंगुलर टेललैंप, रियर बंपर में ट्विन फॉक्स एग्जॉस्ट के साथ एक छोटा डिफ्यूजर दिया गया है।
इन फीचर्स से लैस है नई CLE कूपे
नई मर्सिडीज-बेंज CLE कूपे के केबिन में पोर्ट्रेट-स्टाइल 11.9-इंच टचस्क्रीन, 12.3-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और नीचे की ओर झुका हुआ डैशबोर्ड मिलता है। नई कूपे का व्हीलबेस C-क्लास कूपे से 25mm ज्यादा होने के कारण केबिन में पर्याप्त जगह मिलेगी। इस गाड़ी को 48V माइल्ड-हाइब्रिड 4-सिलेंडर और 6-सिलेंडर इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा। इसमें MBUX सिस्टम, बर्मेस्टर 3D साउंड सिस्टम के साथ ADAS जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिलेंगे। यह कार भारत में अगले साल दस्तक दे सकती है।