भारत में असेम्बल होने वाली मर्सिडीज-बेंज EQS 580 इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग शुरू
लग्जरी वाहन निर्माता मर्सिडीज ने अपनी ऑल-इलेक्ट्रिक कार EQS 580 के लिए बुकिंग स्वीकार करना शुरू कर दिया है। आप इसे कंपनी की वेबसाइट या नजदीकी शोरूम के माध्यम से 25 लाख रूपये देकर बुक कर सकते हैं। EQS इलेक्ट्रिक कार कंपनी की भारत में पहली स्थानीय रूप से असेम्बल होने वाली लग्जरी इलेक्ट्रिक कार है। कंपनी ने इसी साल अप्रैल में इसे पेश किया था। वहीं, इस कार को 30 सितंबर को भारत में लॉन्च करने वाली है।
कैसा है इलेक्ट्रिक EQS 580 का डिजाइन?
डिजाइन की बात करें तो EQS 580 को EVA आर्किटेक्चर पर बनाया गया है और इसमें मस्कुलर क्लैमशेल बोनट, डिजिटल LED हेडलाइट्स, क्लोज्ड-ऑफ "पैनामेरिकाना" ग्रिल, वाइड एयर डैम और एक स्लोपिंग रूफलाइन दी गई है। यह कार काफी हद तक मौजूदा EQC के समान दिखती है, जिसमें लंबी बॉडी के साथ हल्की ढलान वाली छतको शामिल किया गया है। यह एक मिड साइज इलेक्ट्रिक सेडान है, जो हाल ही में लॉन्च हुई EQS 53+ पर आधारित है।
दो बैटरी पैक के विकल्प के साथ आएगी यह कार
भारतीय बाजार में यह कार दो तरह के बैटरी पैक के विकल्प के साथ आएगी। पहला इसमें 90kWh का बैटरी पैक मिलेगा, जबकि दूसरा 107kWh बैटरी पैक मिलेगा। इसके अलावा यह दो वेरिएंट में आ सकती है। पहला वेरिएंट EQS 450 होगा जो 333hp का पावर जनरेट करता है। वहीं, दूसरा वेरिएंट EQS 580 4MATIC होगा जो 523hp के पावर जनरेट करेगा। यह कार ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आएगी और सिंगल चार्ज में 500 किलोमीटर दूरी तय करेगी।
5-स्टार सेफ्टी रेटिंग पा चुकी है यह कार
यूरो NCAP टेस्ट के तहत पिछले साल मर्सिडीज-बेंज EQS का क्रैश टेस्ट किया गया, जिसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए इसने परफेक्ट पांच की रेटिंग हासिल की है। गौर करने वाली बात यह है कि बेंज EQS EV को बीते साल टेस्ट में शामिल होने वाली सभी कारों से ज्यादा अंक मिले है, जिससे यह 2021 में सबसे सुरक्षित कार भी बन गई। इस तरह सामान्य फीचर्स के साथ-साथ इसके सुरक्षा फीचर्स का भी कोई मुकाबला नहीं है।
इस कीमत पर लॉन्च हो सकती है कार
भारत में मर्सिडीज-बेंज EQS इलेक्ट्रिक कार 30 सितंबर को लॉन्च हो सकती है और उम्मीद की जा रही है कि इसकी कीमत 1.75 करोड़ रुपये के आस-पास होगी। भारत में यह ऑडी ई-ट्रॉन और जगुआर i-पेस जैसी लग्जरी गाड़ियों से मुकाबला करेगी।
न्यूजबाइट्स प्लस
कंपनी आने वाले कुछ सालों में कुल 15 से भी अधिक इलेक्ट्रिक मॉडल्स लॉन्च करने की योजना पर काम कर रही हैं। मर्सिडीज-बेंज इन्हे EQB, EQE, EQS, और EQV नाम से लॉन्च करेगी। इनमें से कई गाड़ियों को भारत में भी लॉन्च किया जाएगा। कंपनी नई गाड़ियां लाने के साथ-साथ चार्जिंग नेटवर्क पर भी ध्यान दे रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो 2022 के अंत तक कंपनी देश में 140 चार्जिंग नेटवर्क स्थापित करने की योजना बना रही है।