Page Loader
मर्सिडीज-बेंज ने पिछले साल बेची 17,000 से ज्यादा लग्जरी कारें, बिक्री में बनाई बढ़त 
मर्सिडीज-बेंज LWB E-क्लास पिछले साल कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल रहा है (तस्वीर: मर्सिडीज-बेंज)

मर्सिडीज-बेंज ने पिछले साल बेची 17,000 से ज्यादा लग्जरी कारें, बिक्री में बनाई बढ़त 

Jan 08, 2024
03:25 pm

क्या है खबर?

मर्सिडीज-बेंज ने पिछले साल अपनी अब तक की सबसे अधिक वार्षिक बिक्री दर्ज की है। सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने 2023 में सालाना आधार पर 10 फीसदी की वृद्धि के साथ 17,408 लग्जरी कारें बेचीं, जबकि 2022 में यह आंकड़ा 15,822 रहा था। 2023 में LWB E-क्लास कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल रहा है। इसके अलावा कंपनी ने भारतीय लग्जरी कार बाजार ने पिछले साल 20 फीसदी की बढ़त दर्ज होने का दावा किया है।

SUV

लग्जरी SUVs की रही है सबसे ज्यादा मांग 

मर्सिडीज-बेंज की कुल बिक्री में स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहनों (SUVs) की 55 फीसदी हिस्सेदारी रही है, जिसमें GLC, GLE और GLA और GLS जैसे मॉडल शामिल है। साथ ही A-क्लास, C-क्लास E-क्लास और S-क्लास जैसी सेडान कारों का बिक्री में 45 फीसदी का योगदान रहा है। पिछले साल इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री 3 गुना बढ़ी है, जिसका कुल बिक्री में योगदान 4 फीसदी रहा। मर्सिडीज के इलेक्ट्रिक वाहन पोर्टफोलियो में EQB SUV, EQE SUV और EQS सेडान शामिल हैं।

नई मर्सिडीज-बेंज GLE

नए साल में लॉन्च की नई GLS 

इस साल में मर्सिडीज भारतीय बाजार में ज्यादा बिक्री हासिल करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। इसी के तहत कंपनी ने आज (8 जनवरी) अपनी नई मर्सिडीज बेंज GLS लॉन्च की है, जो 2 ट्रिम- GLS 450 और GLS 400D के साथ 5 रंगों के विकल्प में उपलब्ध होगी। लेटेस्ट कार के केबिन में लेदर अपहोल्स्ट्री, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर मिलते हैं। इसकी शुरुआती कीमत 1.32 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है।