Page Loader
नई मर्सिडीज-बेंज GLS भारत में हुई लॉन्च, लुक में हुआ है बदलाव
2024 मर्सिडीज बेंज GLS भारत में हुई लॉन्च (तस्वीर: मर्सिडीज)

नई मर्सिडीज-बेंज GLS भारत में हुई लॉन्च, लुक में हुआ है बदलाव

लेखन अविनाश
Jan 08, 2024
01:42 pm

क्या है खबर?

लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज ने भारतीय बाजार में अपनी नई लग्जरी कार मर्सिडीज बेंज GLS लॉन्च कर दी है। कंपनी ने पिछले साल अप्रैल में इस गाड़ी को वैश्विक बाजार में पेश किया था। मर्सिडीज ने इस गाड़ी को 2 ट्रिम्स GLS 450 और GLS 400D में उतारा है और इसमें 5 रंगों के विकल्प दिए गए हैं। यह एक प्रीमियम सेगमेंट की 7-सीटर कार है। आइये जानते हैं इसमें क्या कुछ फीचर्स दिए गए हैं।

लुक

कैसा है नई मर्सिडीज-बेंज GLS का लुक?

नई मर्सिडीज-बेंज GLS के लुक को अपडेट किया गया है। इस गाड़ी को मॉड्यूलर हाई आर्किटेक्चर (MHA) प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है, जो इसे अन्य SUVs की तुलना में लंबा और चौड़ा बनाता है। इसमें फ्रंट बंपर पर हाई-ग्लोस ब्लैक सराउंड के साथ एयर इनलेट ग्रिल्स दी गई हैं। इसमें स्टाइलिश 21-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। कार में फ्रंट बंपर हाई-ग्लोस ब्लैक सराउंड के साथ एयर इनलेट ग्रिल्स और हेडलैंप को नया LED पैटर्न दिया गया है।

इंजन

कई पावरट्रेन के विकल्प में लॉन्च हुई है यह गाड़ी 

मर्सिडीज-बेंज GLS को हाइब्रिड पेट्रोल और डीजल इंजन के विकल्प में लॉन्च किया गया है। गाड़ी में GLS 400D ट्रिम में 3.0-लीटर का 6-सिलेंडर डीजल इंजन मिला है, जो अधिकतम 325Bhp की पावर और 700Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। दूसरी तरफ इसके GLS 450 ट्रिम में 3.0-लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 360Bhp की पावर करने में सक्षम है। इन दोनों इंजनों को 48V हाइब्रिड सेटअप से जोड़ा गया है। यह गाड़ी 4 व्हील ड्राइव सिस्टम से लैस है।

फीचर्स

2024 मर्सिडीज-बेंज GLS के केबिन में हैं ये फीचर्स 

2024 मर्सिडीज-बेंज GLS के डैशबोर्ड पर वुडेन के ट्रिम, केबिन में लेदर अपहोल्स्ट्री, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग के साथ 7-सीटर केबिन दिया गया है। इसमें 12.3 इंच का फ्रीस्टैंडिंग ड्राइवर डिस्प्ले और 11.9 इंच का इंफोटेनमेंट पैनल है, जो वायरलेस ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है। सुरक्षा के लिए इस गाड़ी में खास एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) कई एयरबैग, पार्किंग असिस्ट, 360 डिग्री कैमरा और हिल असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

जानकारी

इस कीमत पर लॉन्च हुई है गाड़ी 

2024 मर्सिडीज-बेंज GLS के पेट्रोल GLS 450 मॉडल को 1.32 करोड़ रुपये और 450D डीजल मॉडल को 1.37 करोड़ रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया गया है। यह गाड़ी BMW X5 को टक्कर देगी।

न्यूजबाइट्स प्लस

न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)

मर्सिडीज-बेंज अपनी AMG CLE 53 कूपे को भी इसी साल भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है। इस गाड़ी में तराशा हुआ हुड, स्वेप्टबैक डिजिटल लाइट हेडलाइट्स के साथ आइब्रो-जैसे DRL, डोर-माउंटेडORVM, एक ढलान वाली छत और स्मूथ LED टेललैंप्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 3.0-लीटर का टर्बोचार्ज्ड इनलाइन-सिक्स इंजन दिया गया है। यह कार केवल 4.2 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। साथ ही 250 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से चल सकती है।