मर्सिडीज-बेंज EQA फेसलिफ्ट जल्द होगी लॉन्च, टेस्टिंग के दौरान दिखी झलक
जर्मनी की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज ने वैश्विक बाजारों के लिए नई गाड़ी मर्सिडीज-बेंज EQA SUV को पेश कर दिया गया है। इस लग्जरी SUV को आकर्षक लुक और लेटेस्ट फीचर्स मिलेंगे। इसमें नए डिजाइन के फ्रंट बम्पर मिलेंगे। वहीं इसके अन्य सभी फीचर्स इसके मौजूदा मॉडल के समान ही होंगे। देश में इसे चार वेरिएंट्स में उतारा जा सकता है। आइये इस बेहतरीन SUV के बारे में जानते हैं।
कैसा होगा नई मर्सिडीज-बेंज EQA का लुक?
मर्सिडीज-बेंज EQA फेसलिफ्ट में तराशा हुआ बोनट, एक नया ट्रेपेज़ॉइडल ग्रिल, एक रेक्ड विंडस्क्रीन और स्वेप्ट-बैक LED हेडलैंप उपलब्ध होंगे। इसमें ब्लैक-आउट रूफ रेल्स, फ्लेयर्ड व्हील आर्च के चारों ओर ब्लैक क्लैडिंग, साइड स्कर्टिंग और डुअल टोन डिजाइन में अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं। SUV में रूफ माउंटेड स्पॉइलर, नए LED टेल लाइट्स और रियर एंड पर एक फॉक्स डिफ्यूजर मिलेगा।
दो बैटरी पैक के विकल्प में आती है मर्सिडीज-बेंज फेसलिफ्ट
मर्सिडीज-बेंज फेसलिफ्ट को चार वेरिएंट में उतारा जा सकता है। हालांकि, इसका पावरट्रेन मौजूदा मॉडल के समान ही होगा। इस कार का EQA 250 मॉडल (188hp/385Nm) और EQA 300 मॉडल (225hp/390Nm) आउटपुट देते हैं। इनमें 66.5kWh की बैटरी पैक दी जाती है। वहीं, EQA 250+ (188hp/385Nm) और EQA 350 (288hp/520Nm) आउटपुट देते है। इनमें 70.7kWh की बैटरी पैक दी गई। चार्जिंग को आसान बनाने के लिए इन सभी मॉडलों में फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक भी दिया गया है।
मर्सिडीज-बेंज EQA में मिलेंगे ये फीचर्स
मर्सिडीज-बेंज EQA फेसलिफ्ट में ड्यूल-टोन डैशबोर्ड, लेदर अपहोल्स्ट्री, सर्कुलर AC वेंट्स, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील और एक नया 'एनर्जीजिंग' फंक्शन मिलेगा, जो केबिन को बेहतर बनाने के लिए एम्बिएंट लाइटिंग, म्यूजिक और मसाज फंक्शन को संचालित करेगा। EV में "हे मर्सिडीज" वॉयस असिस्टेंट को सपोर्ट करने वाला एक MBUX इंफोटेनमेंट कंसोल भी दिया जा सकता है। सुरक्षा के लिए इसमें कई एयरबैग और ADAS तकनीक जैसे भी फीचर्स भी दिए जा सकते हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
इसी हफ्ते कंपनी ने एक नई इलेक्ट्रिक कार मर्सिडीज-बेंज EQT पेश किया है। यह कंपनी की "EQ" बैज वाली पहली MPV है। इसे मर्सिडीज और रेनो ने साथ में मिलकर बनाया है। EQT कार मर्सिडीज के मार्को पोलो कांसेप्ट मॉडल पर आधारित है और इसे रेनो के CMF-B प्लेटफार्म पर बनाया गया है। इस इलेक्ट्रिक गाड़ी को तीन वेरिएंट्स- एडवांस प्लस, प्रीमियम और प्रीमियम प्लस में उतारा जा सकता है। इसकी कीमत लगभग 42.04 लाख रुपये हो सकती है।
क्या होगी नई मर्सिडीज-बेंज EQA की कीमत?
नई मर्सिडीज-बेंज EQA फेसलिफ्ट की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी शुरूआती कीमत 42 रुपये लाख (एक्स-शोरूम) हो सकती है।