मर्सिडीज-मेबैक EQS 680 इलेक्ट्रिक की टीजर इमेज जारी, 17 अप्रैल को होगी लॉन्च
लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज जल्द ही एक नई इलेक्ट्रिक SUV लाने वाली है। यह मर्सिडीज-मेबैक EQS 680 होगी। कंपनी सबसे पहले इसे चीन में लॉन्च करेगी, वहीं भारत में इसकी लॉन्चिंग साल के अंत में होगी। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी 17 अप्रैल को इस गाड़ी को चीन में उतारने वाली है। लॉन्च से पहले मर्सिडीज ने इस गाड़ी का टीजर भी जारी किया है। आइये जानते हैं इसमें क्या कुछ मिलने वाला है।
कैसा है इस गाड़ी का लुक?
डिजाइन की बात करें तो EQS 680 को EVA आर्किटेक्चर पर बनाया गया है और इसमें मस्कुलर क्लैमशेल बोनट, डिजिटल LED हेडलाइट्स, क्लोज्ड-ऑफ "पैनामेरिकाना" ग्रिल, वाइड एयर डैम और एक स्लोपिंग रूफलाइन दी गई है। यह कार काफी हद तक मौजूदा EQC के समान दिखती है, जिसमें लंबी बॉडी के साथ हल्की ढलान वाली छतको शामिल किया गया है। यह एक मिड साइज इलेक्ट्रिक सेडान है, जो हाल ही में लॉन्च हुई EQS 53+ पर आधारित है।
2 पावरट्रेन के विकल्प में आ सकती है गाड़ी
यह लेटेस्ट कार दो तरह के बैटरी पैक के विकल्प के साथ आएगी। पहला इसमें 78kWh का बैटरी पैक मिलेगा, जबकि दूसरा 90kWh बैटरी पैक मिलेगा। इसके अलावा यह दो वेरिएंट में आ सकती है। EQS 680 होगा जो 534hp के पावर जनरेट करेगा। यह कार ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आएगी और सिंगल चार्ज में 700 किलोमीटर दूरी तय करेगी। परफॉरमेंस की बात करें तो यह मात्र 4.6 सेकेंड में 96 किलोमीटर प्रति घंटे पकड़ सकती है।
इन फीचर्स से लैस होगी मर्सिडीज-मेबैक EQS 680 SUV
मर्सिडीज-मेबैक EQS 680 में भरपूर स्पेस वाला कैबिन है, जिसमें 64 रंगों की एम्बिएंट लाइटिंग, 5-जोन ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और पैनोरमिक सनरूफ दी गई है। इसके अलावा इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, MBUX टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ 56-इंच का डिस्प्ले और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। सेफ्टी के लिए इसमें नौ एयरबैग, ऑफ-रोड ABS सपोर्ट, ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट, हिल-डिसेंट कंट्रोल और पार्किंग सेंसर के साथ 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स उपलब्ध हैं।
सेफ्टी का रखा जायेगा पूरा ध्यान
यूरो NCAP टेस्ट के तहत मर्सिडीज-बेंज EQS 580 मॉडल का क्रैश टेस्ट किया गया, जिसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए इसने परफेक्ट पांच की रेटिंग हासिल की है। गौर करने वाली बात यह है कि बेंज EQS EV को साल 2021 टेस्ट में शामिल होने वाली सभी कारों से ज्यादा अंक मिले है, जिससे यह 2021 में सबसे सुरक्षित कार भी बन गई। सेफ्टी के मामले में इस गाड़ी का 680 मॉडल भी 5-स्टार रेटिंग प्राप्त करेगा।
क्या होगी इस गाड़ी की कीमत?
भारत में मर्सिडीज EQS 680 इलेक्ट्रिक कार 30 सितंबर को लॉन्च हो सकती है और उम्मीद की जा रही है कि इसकी कीमत 2 करोड़ रुपये के आस-पास होगी। भारत में यह ऑडी ई-ट्रॉन और जगुआर i-पेस जैसी लग्जरी गाड़ियों से मुकाबला करेगी।
कंपनी करेगी अपने इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो का विस्तार
मर्सिडीज-बेंज आने वाले कुछ सालों में कुल 15 से भी अधिक इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करने की योजना पर काम कर रही हैं। मर्सिडीज-बेंज इन्हें EQE, EQS, और EQV नाम से लॉन्च करेगी। इनमें से कई गाड़ियों को भारत में भी लॉन्च किया जाएगा। कंपनी नई गाड़ियां लाने के साथ-साथ चार्जिंग नेटवर्क पर भी ध्यान दे रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो 2023 के अंत तक कंपनी देश में 200 चार्जिंग नेटवर्क स्थापित करने की योजना बना रही है।